{"_id":"697527897e54317eab08f20d","slug":"a-conman-posing-as-a-tantric-swindled-a-woman-out-of-jewelry-worth-one-and-a-half-lakh-rupees-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-136415-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: तांत्रिक बन जालसाज ने महिला से ठग लिए डेढ़ लाख के जेवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: तांत्रिक बन जालसाज ने महिला से ठग लिए डेढ़ लाख के जेवर
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। परिवार से संकट टालने के लिए पूजा के नाम पर तांत्रिक बनकर जालसाज ने महिला से डेढ़ लाख के जेवर ठग लिए। महिला ने फतेहगढ़ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
फतेहगढ़ के जेएनवी रोड भखरामऊ निवासी मुकेश कुमार की पत्नी मंजुल लता फतेहगढ़ कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बताया कि 21 जनवरी की शाम 5.45 बजे वह दूध लेने जा रही थीं। तभी रास्ते में मूकबधिर विद्यालय के पास एक अज्ञात व्यक्ति मिला। उसने उन्हें रोककर कहा कि आपके बच्चों पर बड़ा संकट आने वाला है। इससे बचने के लिए पूजा करानी होगी।
कथित तांत्रिक के कहने पर उन्होंने अपने पहने हुए सोने के कुंडल, मंगलसूत्र आदि करीब डेढ़ लाख के जेवर उतार दिए। तांत्रिक ने जेवर कागज में रखवाकर सफेद धागे से लपेट दिए। फिर कहा कि इन जेवरों को घर के पूजाघर में रख देना। इसे घर जाकर ही खोलना। जब उसने घर जाकर कागज खोला तो उसमें पत्थर रखे मिले, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। मामले की जांच एसआई हेमंत कुमार को सौंपी गई है।
Trending Videos
फतेहगढ़ के जेएनवी रोड भखरामऊ निवासी मुकेश कुमार की पत्नी मंजुल लता फतेहगढ़ कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बताया कि 21 जनवरी की शाम 5.45 बजे वह दूध लेने जा रही थीं। तभी रास्ते में मूकबधिर विद्यालय के पास एक अज्ञात व्यक्ति मिला। उसने उन्हें रोककर कहा कि आपके बच्चों पर बड़ा संकट आने वाला है। इससे बचने के लिए पूजा करानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कथित तांत्रिक के कहने पर उन्होंने अपने पहने हुए सोने के कुंडल, मंगलसूत्र आदि करीब डेढ़ लाख के जेवर उतार दिए। तांत्रिक ने जेवर कागज में रखवाकर सफेद धागे से लपेट दिए। फिर कहा कि इन जेवरों को घर के पूजाघर में रख देना। इसे घर जाकर ही खोलना। जब उसने घर जाकर कागज खोला तो उसमें पत्थर रखे मिले, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। मामले की जांच एसआई हेमंत कुमार को सौंपी गई है।
