{"_id":"697529a8dbc727238c0b5ba3","slug":"an-fir-has-been-registered-for-abetting-suicide-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-136418-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: पति को आत्महत्या के लिए उकसाने में \nसास-ससुर व जेठ पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: पति को आत्महत्या के लिए उकसाने में सास-ससुर व जेठ पर प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। पति को आत्महत्या के लिए उकसाने में महिला ने न्यायालय के आदेश पर सास-ससुर व जेठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेवर रोड भोलेपुर मस्जिद वाली गली निवासी आमना बेगम ने फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसा मंडी निवासी ससुर इशरत अली, सास नसरीन व जेठ आरिफ के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा कि उसका विवाह दो अगस्त 2021 को भूसामंडी निवासी आसिफ उर्फ चांद मियां से हुआ था। दो बच्चे हसन (2) व मुस्तफा (4 माह) हैं। पति कपड़े की दुकान पर नौकरी करते थे। कमाई कम होने से वह सास-ससुर पर निर्भर थे। इससे सास-ससुर उसके पति को बात-बात पर ताना देकर अपमानिक करते थे।
अक्तूबर में विवाद होने पर सास-ससुर ने घर से निकालकर मोबाइल भी छीन लिया। इससे वह मायके आ गई। 13 अक्तूबर 2025 की सुबह 6 बजे वह पति के हाल-चाल लेने ससुराल गई तो सास-ससुर ने पति को यह कहकर अपमानित किया कि तेरे पास खुद खाने को नहीं है और बच्चों को भी बुला लिया। इसके बाद उसे बच्चों सहित धक्का देकर घर से निकाल दिया।
पति को जेठ आरिफ ब्लैकमेल करता था। मानसिक तनाव में पति ने 13 अक्तूबर 2025 को सुबह 10.10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुरालीजन ने घटना की सूचना भी नहीं दी, इससे वह अंतिम समय पति का चेहरा भी नहीं देख सकी। सास-ससुर व जेठ के उकसाने पर ही पति ने आत्महत्या की है। थाने में सूचना दी, सुनवाई न होने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उसने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
बेवर रोड भोलेपुर मस्जिद वाली गली निवासी आमना बेगम ने फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसा मंडी निवासी ससुर इशरत अली, सास नसरीन व जेठ आरिफ के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा कि उसका विवाह दो अगस्त 2021 को भूसामंडी निवासी आसिफ उर्फ चांद मियां से हुआ था। दो बच्चे हसन (2) व मुस्तफा (4 माह) हैं। पति कपड़े की दुकान पर नौकरी करते थे। कमाई कम होने से वह सास-ससुर पर निर्भर थे। इससे सास-ससुर उसके पति को बात-बात पर ताना देकर अपमानिक करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्तूबर में विवाद होने पर सास-ससुर ने घर से निकालकर मोबाइल भी छीन लिया। इससे वह मायके आ गई। 13 अक्तूबर 2025 की सुबह 6 बजे वह पति के हाल-चाल लेने ससुराल गई तो सास-ससुर ने पति को यह कहकर अपमानित किया कि तेरे पास खुद खाने को नहीं है और बच्चों को भी बुला लिया। इसके बाद उसे बच्चों सहित धक्का देकर घर से निकाल दिया।
पति को जेठ आरिफ ब्लैकमेल करता था। मानसिक तनाव में पति ने 13 अक्तूबर 2025 को सुबह 10.10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुरालीजन ने घटना की सूचना भी नहीं दी, इससे वह अंतिम समय पति का चेहरा भी नहीं देख सकी। सास-ससुर व जेठ के उकसाने पर ही पति ने आत्महत्या की है। थाने में सूचना दी, सुनवाई न होने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उसने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
