{"_id":"697529720d111b7767094616","slug":"the-nephew-of-a-history-sheeter-was-sent-to-jail-in-connection-with-the-attack-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-136400-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: फाइनेंस कर्मी के घर पर हमले में हिस्ट्रीशीटर का भतीजा जेल गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: फाइनेंस कर्मी के घर पर हमले में हिस्ट्रीशीटर का भतीजा जेल गया
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। फाइनेंस कर्मी के घर पर हमला, पथराव व फायरिंग के मामले में शनिवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के भतीजे को जेल भेज दिया गया। उसके पास पुलिस ने तमंचा बरामद किया है। उसकी पत्नी सहित अन्य पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कुटरा निवासी सुधांशु कटियार उर्फ मोंटी व प्रांशु कटियार उर्फ संटी एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करते हैं। बृहस्पतिवार देर रात मोंटी के घर पर हिस्ट्रीशीटर राममिस्टर यादव के भतीजे सिविल लाइन निवासी रंजीत यादव ने साथियों के साथ हमला कर पथराव व फायरिंग की थी। इसके वीडियो भी वायरल हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रंजीत यादव को हिरासत में ले लिया था। शुक्रवार को फतेहगढ़ कोतवाली में कुटरा निवासी मोंटी की मां शीला कटियार ने सिविल लाइन निवासी हिस्ट्रीशीटर राममिस्टर यादव के भतीजे रंजीत यादव, उसके भाई विनय यादव, राजा नगला निवासी सुमित यादव, कुटरा निवासी शोभित उर्फ ओम यादव, सोम बाथम, अनिल कटियार की पुत्री व रंजीत यादव की पत्नी खुशबू कटियार व शबाना के खिलाफ जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस कोजांच के दौरान घटनास्थल से कारतूस व दो खोखा भी बरामद हुए थे। शनिवार को पुलिस ने रंजीत यादव की गिरफ्तारी दिखाकर फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा सहित चालान कर दिया। फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ। उसका चालान कर दिया गया।
Trending Videos
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कुटरा निवासी सुधांशु कटियार उर्फ मोंटी व प्रांशु कटियार उर्फ संटी एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करते हैं। बृहस्पतिवार देर रात मोंटी के घर पर हिस्ट्रीशीटर राममिस्टर यादव के भतीजे सिविल लाइन निवासी रंजीत यादव ने साथियों के साथ हमला कर पथराव व फायरिंग की थी। इसके वीडियो भी वायरल हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रंजीत यादव को हिरासत में ले लिया था। शुक्रवार को फतेहगढ़ कोतवाली में कुटरा निवासी मोंटी की मां शीला कटियार ने सिविल लाइन निवासी हिस्ट्रीशीटर राममिस्टर यादव के भतीजे रंजीत यादव, उसके भाई विनय यादव, राजा नगला निवासी सुमित यादव, कुटरा निवासी शोभित उर्फ ओम यादव, सोम बाथम, अनिल कटियार की पुत्री व रंजीत यादव की पत्नी खुशबू कटियार व शबाना के खिलाफ जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस कोजांच के दौरान घटनास्थल से कारतूस व दो खोखा भी बरामद हुए थे। शनिवार को पुलिस ने रंजीत यादव की गिरफ्तारी दिखाकर फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा सहित चालान कर दिया। फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ। उसका चालान कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
