{"_id":"68f9252660eeb0bfd30e3c64","slug":"a-hut-caught-fire-while-fireworks-were-being-set-off-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-131685-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: आतिशबाजी चलाते समय झोपड़ी में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: आतिशबाजी चलाते समय झोपड़ी में लगी आग
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन

फोटो- 10, कमालगंज के हनुमान गढ़िया में झोपड़ी में लगी आग। स्रोत:वीडियो ग्रेब
विज्ञापन
कमालगंज। थाना क्षेत्र के गांव बहोरनपुर टप्पा हवेली के मजरा हनुमान गढ़िया निवासी सुधीर राजपूत की मकान के पास एक झोपड़ी पड़ी है। बुधवार शाम करीब पांच बजे बच्चे आतिशबाजी चला रहे थे।
इसी दौरान पटाखे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। तेज धुआं निकलता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने झोपड़ी के पास बंधे जानवरों को दूसरे स्थान पर पहुंचाया।
सबमर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। सुधीर ने बताया कि झोपड़ी में रखा भूंसा, कंडा, बिस्तर व चारपाई आदि जल गई। (संवाद)

Trending Videos
इसी दौरान पटाखे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। तेज धुआं निकलता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने झोपड़ी के पास बंधे जानवरों को दूसरे स्थान पर पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबमर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। सुधीर ने बताया कि झोपड़ी में रखा भूंसा, कंडा, बिस्तर व चारपाई आदि जल गई। (संवाद)