{"_id":"68f9259b58df3436a00877d4","slug":"the-price-of-sweets-made-from-expensive-khoya-remained-only-rs-250-to-300the-price-of-sweets-made-from-expensive-khoya-remained-only-rs-250-to-300-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-131682-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: महंगे खोवे से बनी मिठाई पर भाव 250 से 300 ही रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: महंगे खोवे से बनी मिठाई पर भाव 250 से 300 ही रहा
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कमालगंज। दिवाली पर इस बार खोवा पिछले साल से 100 रुपये किलो महंगा रहा। वहीं मिठाई गत वर्ष के भाव 250 से 300 रुपये किलो के हिसाब से ही बिकी। इसे लेकर लोग असमंजस में रहे।
दिवाली पर खोवे के साथ ही अन्य तरह की मिठाइयां भी खूब बनती हैं। ज्यादातर बिक्री मिक्स मिठाई की हुई। जिसमें खोया, बेसन, मैदा, छेना आदि की मिठाई शामिल है। कुछ दुकानदारों का मानना था कि खोया महंगा होने से मिठाई भी महंगी बिक सकती है। लेकिन, दिवाली के बाजार में मिठाई का भाव पिछले साल जैसा रहा। नगर के चौराहा व थाने के पास की दुकानों पर मिठाई 300 रुपये किलो बिकी।
वहीं, रेलवे तिराहा व रेलवे स्टेशन के पास की दुकानों पर मिठाई का भाव 250 रुपये रहा। मिठाई विक्रेता मनोज हलवाई का कहना है कि आलू का भाव बहुत अच्छा न होने एवं आलू की गड़ाई में किसानों के लगे होने से ज्यादातर दुकानदारों ने बिक्री के अनुमान से औसत मात्रा में ही मिठाई बनाई। इसके चलते 80 प्रतिशत माल सोमवार रात तक बिक गया। हालांकि खोवे की महंगाई का मिठाई के भाव पर असर नहीं पड़ा और भाव पूर्ववत ही रहे। काजू कतली एक हजार रुपये किलो बिकी।
छोटे साइज के गणेश-लक्ष्मी मूर्तियों की रही कमी
गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी दुकानदार अपने हिसाब से लाए। छोटे साइज के मिट्टी के सामान्य गणेश -लक्ष्मी की मांग अधिक रही, जबकि दुकानों पर माल काफी कम था। कीमत 100 से 180 रुपये थी। शाम होने से पहले ही छोटे साइज की मूर्तियां कम पड़ गईं।
छोटे साइज की सितारे लगी व अन्य तरह की सजावटी मूर्तियां बाजार में उपलब्ध थीं, लेकिन, उनका भाव 400 रुपये के करीब रहा। लकड़ी के मंदिर में सजाकर रखी गईं छोटी मूर्तियों का भाव 600 से 800 रुपये रहा। कोलकाता से लाई गई मूर्तियों की विशेष मांग रही।

Trending Videos
दिवाली पर खोवे के साथ ही अन्य तरह की मिठाइयां भी खूब बनती हैं। ज्यादातर बिक्री मिक्स मिठाई की हुई। जिसमें खोया, बेसन, मैदा, छेना आदि की मिठाई शामिल है। कुछ दुकानदारों का मानना था कि खोया महंगा होने से मिठाई भी महंगी बिक सकती है। लेकिन, दिवाली के बाजार में मिठाई का भाव पिछले साल जैसा रहा। नगर के चौराहा व थाने के पास की दुकानों पर मिठाई 300 रुपये किलो बिकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, रेलवे तिराहा व रेलवे स्टेशन के पास की दुकानों पर मिठाई का भाव 250 रुपये रहा। मिठाई विक्रेता मनोज हलवाई का कहना है कि आलू का भाव बहुत अच्छा न होने एवं आलू की गड़ाई में किसानों के लगे होने से ज्यादातर दुकानदारों ने बिक्री के अनुमान से औसत मात्रा में ही मिठाई बनाई। इसके चलते 80 प्रतिशत माल सोमवार रात तक बिक गया। हालांकि खोवे की महंगाई का मिठाई के भाव पर असर नहीं पड़ा और भाव पूर्ववत ही रहे। काजू कतली एक हजार रुपये किलो बिकी।
छोटे साइज के गणेश-लक्ष्मी मूर्तियों की रही कमी
गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी दुकानदार अपने हिसाब से लाए। छोटे साइज के मिट्टी के सामान्य गणेश -लक्ष्मी की मांग अधिक रही, जबकि दुकानों पर माल काफी कम था। कीमत 100 से 180 रुपये थी। शाम होने से पहले ही छोटे साइज की मूर्तियां कम पड़ गईं।
छोटे साइज की सितारे लगी व अन्य तरह की सजावटी मूर्तियां बाजार में उपलब्ध थीं, लेकिन, उनका भाव 400 रुपये के करीब रहा। लकड़ी के मंदिर में सजाकर रखी गईं छोटी मूर्तियों का भाव 600 से 800 रुपये रहा। कोलकाता से लाई गई मूर्तियों की विशेष मांग रही।