सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Farrukhabad News ›   After performing havan pujan, aarti of cows was performed.

Farrukhabad News: हवन पूजन कर गोवंशों की आरती उतारी

संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद Updated Thu, 23 Oct 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
After performing havan pujan, aarti of cows was performed.
फोटो-06,कमालगंज की कान्हा गोशाला में हवन करते डीएम, भाजपा जिलाध्यक्ष, चेयरमैन व अन्य।संवाद
विज्ञापन
कमालगंज। नगर क्षेत्र की कान्हा गोशाला में बुधवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गोबर से बनाए गए गोवर्धन महाराज की पूजा की।
Trending Videos

हवन में आहुतियां डालकर सर्व शांति व गोवंशों के संवर्धन की कामना की। गुड़-चना व केला खिलाया। गोवंशों का पूजन करने के बाद उनकी आरती उतारी।

देवरान गढ़िया के पास स्थित नगर पंचायत की कान्हा गोशाला में गोवर्धन महाराज की पूजा की। जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र राजपूत व चेयरमैन राजबेटी शंखवार ने हवन किया। गोशाला प्रभारी श्याम कुमार ने गंगा, जमुना, सरस्वती, रानी, लक्ष्मी, दुर्गा, राधा, हीरा-मोती व नंदी को नाम लेकर आवाज लगाई तो गोवंश बाड़े के गेट पर आ गए।
जिलाधिकारी व अन्य लोगों ने उनका पूजन कर आरती उतारी। आचार्य शोभित व्यास व आशुतोष शुक्ला ने पूजन कराया। डॉ. देवदत्त राजपूत, डॉ. शिवकुमार गोयल, सदन दुबे, आशीष दुबे, शिवराम सिंह, राघव शंखवार, आलोक शंखवार, विशाल, शिवराम सिंह, अजय तिवारी, कुलदीप दुबे, डॉ अनुराग दुबे आदि भी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के लिए एजेंसी हायर करें : डीएम
हवन-पूजन के बाद जिलाधिकारी ने जिलाध्यक्ष के साथ संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया। पशु चिकित्सक डॉ. अनुराग दुबे के कक्ष में दवाइयां व अभिलेख व्यवस्थित मिले। एक साथ गोवंश को देख कर उन्होंने गाय व नंदी को अलग संरक्षित कर बाड़े के अलग-अलग गेट लगाने के निर्देश दिए।
गोबर गैस प्लांट की जानकारी ली तो पता चला कि उसकी बैटरी चोरी हो चुकी है। चोरी की रिपोर्ट के बारे में पूछा तो पता चला रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का जायजा भी लिया। बताया गया कि केंद्र पर लगे पांच कर्मचारी कूड़ा का पुनर्चक्रण करते है। इसपर डीएम ने किसी एजेंसी को रखने (हायर करने) के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed