{"_id":"68f924de40b2df678b09f1fd","slug":"after-performing-havan-pujan-aarti-of-cows-was-performed-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-131670-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: हवन पूजन कर गोवंशों की आरती उतारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: हवन पूजन कर गोवंशों की आरती उतारी
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन

फोटो-06,कमालगंज की कान्हा गोशाला में हवन करते डीएम, भाजपा जिलाध्यक्ष, चेयरमैन व अन्य।संवाद
विज्ञापन
कमालगंज। नगर क्षेत्र की कान्हा गोशाला में बुधवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गोबर से बनाए गए गोवर्धन महाराज की पूजा की।
हवन में आहुतियां डालकर सर्व शांति व गोवंशों के संवर्धन की कामना की। गुड़-चना व केला खिलाया। गोवंशों का पूजन करने के बाद उनकी आरती उतारी।
देवरान गढ़िया के पास स्थित नगर पंचायत की कान्हा गोशाला में गोवर्धन महाराज की पूजा की। जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र राजपूत व चेयरमैन राजबेटी शंखवार ने हवन किया। गोशाला प्रभारी श्याम कुमार ने गंगा, जमुना, सरस्वती, रानी, लक्ष्मी, दुर्गा, राधा, हीरा-मोती व नंदी को नाम लेकर आवाज लगाई तो गोवंश बाड़े के गेट पर आ गए।
जिलाधिकारी व अन्य लोगों ने उनका पूजन कर आरती उतारी। आचार्य शोभित व्यास व आशुतोष शुक्ला ने पूजन कराया। डॉ. देवदत्त राजपूत, डॉ. शिवकुमार गोयल, सदन दुबे, आशीष दुबे, शिवराम सिंह, राघव शंखवार, आलोक शंखवार, विशाल, शिवराम सिंह, अजय तिवारी, कुलदीप दुबे, डॉ अनुराग दुबे आदि भी रहे।
अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के लिए एजेंसी हायर करें : डीएम
हवन-पूजन के बाद जिलाधिकारी ने जिलाध्यक्ष के साथ संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया। पशु चिकित्सक डॉ. अनुराग दुबे के कक्ष में दवाइयां व अभिलेख व्यवस्थित मिले। एक साथ गोवंश को देख कर उन्होंने गाय व नंदी को अलग संरक्षित कर बाड़े के अलग-अलग गेट लगाने के निर्देश दिए।
गोबर गैस प्लांट की जानकारी ली तो पता चला कि उसकी बैटरी चोरी हो चुकी है। चोरी की रिपोर्ट के बारे में पूछा तो पता चला रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का जायजा भी लिया। बताया गया कि केंद्र पर लगे पांच कर्मचारी कूड़ा का पुनर्चक्रण करते है। इसपर डीएम ने किसी एजेंसी को रखने (हायर करने) के निर्देश दिए।

Trending Videos
हवन में आहुतियां डालकर सर्व शांति व गोवंशों के संवर्धन की कामना की। गुड़-चना व केला खिलाया। गोवंशों का पूजन करने के बाद उनकी आरती उतारी।
देवरान गढ़िया के पास स्थित नगर पंचायत की कान्हा गोशाला में गोवर्धन महाराज की पूजा की। जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र राजपूत व चेयरमैन राजबेटी शंखवार ने हवन किया। गोशाला प्रभारी श्याम कुमार ने गंगा, जमुना, सरस्वती, रानी, लक्ष्मी, दुर्गा, राधा, हीरा-मोती व नंदी को नाम लेकर आवाज लगाई तो गोवंश बाड़े के गेट पर आ गए।
जिलाधिकारी व अन्य लोगों ने उनका पूजन कर आरती उतारी। आचार्य शोभित व्यास व आशुतोष शुक्ला ने पूजन कराया। डॉ. देवदत्त राजपूत, डॉ. शिवकुमार गोयल, सदन दुबे, आशीष दुबे, शिवराम सिंह, राघव शंखवार, आलोक शंखवार, विशाल, शिवराम सिंह, अजय तिवारी, कुलदीप दुबे, डॉ अनुराग दुबे आदि भी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के लिए एजेंसी हायर करें : डीएम
हवन-पूजन के बाद जिलाधिकारी ने जिलाध्यक्ष के साथ संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया। पशु चिकित्सक डॉ. अनुराग दुबे के कक्ष में दवाइयां व अभिलेख व्यवस्थित मिले। एक साथ गोवंश को देख कर उन्होंने गाय व नंदी को अलग संरक्षित कर बाड़े के अलग-अलग गेट लगाने के निर्देश दिए।
गोबर गैस प्लांट की जानकारी ली तो पता चला कि उसकी बैटरी चोरी हो चुकी है। चोरी की रिपोर्ट के बारे में पूछा तो पता चला रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का जायजा भी लिया। बताया गया कि केंद्र पर लगे पांच कर्मचारी कूड़ा का पुनर्चक्रण करते है। इसपर डीएम ने किसी एजेंसी को रखने (हायर करने) के निर्देश दिए।