{"_id":"68f924924afc389dc9015097","slug":"two-year-old-boy-puts-chandelier-bulb-in-mouth-dies-of-electric-shocktwo-year-old-boy-puts-chandelier-bulb-in-mouth-dies-of-electric-shock-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-131658-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: दो साल के बच्चे ने मुंह में रख लिया झालर का बल्ब, करंट से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: दो साल के बच्चे ने मुंह में रख लिया झालर का बल्ब, करंट से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन

फोटो-01, सत्यम दिवाकर।
विज्ञापन
नवाबगंज। दिवाली पर बिजली की झालर में उतरे करंट से दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे ने झालर का बल्ब मुंह में रख लिया था। पुलिस को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बच्चा घर का इकलौता चिराग था।
थाना क्षेत्र के ग्राम रावत पट्टी निवासी आलोक दिवाकर 30 अक्तूबर को दिवाली पर घर में झालर लगा रहे थे। कुछ झालरों को लगाने के बाद उन्होंने प्लग लगा दिया। इसी दौरान घर में खेल रहे उनके पुत्र सत्यम दिवाकर (02) ने झालर का बल्ब मुंह में रख लिया। तार कटा होने से करंट उतरा आया। जैसे ही मां पूजा देवी ने सत्यम को झालर में चिपका देखा तो वह चीख पड़ीं।
आलोक दिवाकर दौड़कर आए और प्लग निकाला। इसके बाद वह पुत्र को लेकर नवाबगंज स्थित नर्सिंग होम ले गए। यहां चिकित्सक ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर लौट गए। शव देख मां पूजा देवी व पिता आलोक बिलख-बिलख कर रोने लगे। आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें शांत कराया। थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय ने बताया कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।

Trending Videos
थाना क्षेत्र के ग्राम रावत पट्टी निवासी आलोक दिवाकर 30 अक्तूबर को दिवाली पर घर में झालर लगा रहे थे। कुछ झालरों को लगाने के बाद उन्होंने प्लग लगा दिया। इसी दौरान घर में खेल रहे उनके पुत्र सत्यम दिवाकर (02) ने झालर का बल्ब मुंह में रख लिया। तार कटा होने से करंट उतरा आया। जैसे ही मां पूजा देवी ने सत्यम को झालर में चिपका देखा तो वह चीख पड़ीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आलोक दिवाकर दौड़कर आए और प्लग निकाला। इसके बाद वह पुत्र को लेकर नवाबगंज स्थित नर्सिंग होम ले गए। यहां चिकित्सक ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर लौट गए। शव देख मां पूजा देवी व पिता आलोक बिलख-बिलख कर रोने लगे। आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें शांत कराया। थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय ने बताया कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।