{"_id":"68f925c375ad02229a00cf35","slug":"correct-mistakes-in-cbse-exam-form-by-27th-farrukhabad-news-c-222-1-ka11004-131690-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: सीबीएसई परीक्षा फॉर्म में 27 तक सुधारें गलतियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: सीबीएसई परीक्षा फॉर्म में 27 तक सुधारें गलतियां
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फर्रुखाबाद। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों को राहत देते हुए बोर्ड परीक्षा से पहले डाटा में सुधार का अंतिम अवसर दिया है।
स्कूल अब 27 अक्तूबर तक लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे। इस अवधि के बाद किसी भी प्रकार का सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा से जुड़े छात्र-डाटा की शुद्धता को लेकर वह पूरी तरह संवेदनशील और सजग है। इसी के मद्देनज़र वर्ष 2025-26 सत्र के लिए करेक्शन विंडो खोली गई है।
बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार अभिभावक और स्कूल दोनों को छात्र का नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि और विषयों की जानकारी को ध्यानपूर्वक जांचने के निर्देश दिए गए हैं। सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि वे अभिभावकों को सुधार की समय सीमा की जानकारी अवश्य दें, ताकि आवश्यक परिवर्तन समय पर पूरे किए जा सकें।
डाटा वेरिफिकेशन स्लिप के माध्यम से सभी विवरण दोबारा जांचे जाने होंगे। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ के प्राचार्य वी अरोरा ने बताया कि बोर्ड ने डाटा सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाई है। उन्होंने कहा, कि विद्यालय की ओर से पुनः पंजीकरण प्रपत्रों की जांच कराई जा रही है ताकि किसी भी तरह की त्रुटि न रह जाए।

Trending Videos
स्कूल अब 27 अक्तूबर तक लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे। इस अवधि के बाद किसी भी प्रकार का सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा से जुड़े छात्र-डाटा की शुद्धता को लेकर वह पूरी तरह संवेदनशील और सजग है। इसी के मद्देनज़र वर्ष 2025-26 सत्र के लिए करेक्शन विंडो खोली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार अभिभावक और स्कूल दोनों को छात्र का नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि और विषयों की जानकारी को ध्यानपूर्वक जांचने के निर्देश दिए गए हैं। सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि वे अभिभावकों को सुधार की समय सीमा की जानकारी अवश्य दें, ताकि आवश्यक परिवर्तन समय पर पूरे किए जा सकें।
डाटा वेरिफिकेशन स्लिप के माध्यम से सभी विवरण दोबारा जांचे जाने होंगे। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ के प्राचार्य वी अरोरा ने बताया कि बोर्ड ने डाटा सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाई है। उन्होंने कहा, कि विद्यालय की ओर से पुनः पंजीकरण प्रपत्रों की जांच कराई जा रही है ताकि किसी भी तरह की त्रुटि न रह जाए।