{"_id":"68f92569ea687bc29c0e2754","slug":"mother-and-son-injured-in-attack-for-stopping-loud-firecrackers-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-107704-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: तेज आवाज के पटाखे चलाने से रोकने पर हमला, मां-बेटे लहूलुहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: तेज आवाज के पटाखे चलाने से रोकने पर हमला, मां-बेटे लहूलुहान
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फर्रुखाबाद। बीमार भाई और मां का हवाला देकर तेज आवाज के पटाखे चलाने की मना करने पर आरोपियों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया।
रॉड और ईंट के प्रहार से मां-बेटे लहूलुहान हो गए। मामले में पांच नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है। मऊदरवाजा थाने के गांव सुभाषनगर बजरिया निवासी राजीव कुमार ने मोहल्ले के ही रावेंद्र सिंह, सर्वेंद्र सिंह, देवांश, अनुराग, प्रियम और दो अज्ञात पर रिपोर्ट लिखाई।
आरोप है कि सोमवार रात वह दिवाली पूजन के बाद परिवार सहित घर के बाहर बैठे थे। उसी समय आरोपी दरवाजे पर बम पटाखा चलाने लगे। बड़े भाई और मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर पटाखे दरवाजे पर न चलाने को कहा तो रावेंद्र ने घर में घुसकर पटाखा चलाने वाली रॉड से भाई प्रदीप सक्सेना पर हमला बोल दिया।
आरोप है कि भाई को बचाने आईं मां कमला देवी पर प्रियम ने ईंट से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। अन्य साथियों ने लात-घूंसों से पीट दिया। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पटाखा चलाने के विवाद में पीटा, पांच घायल
मोहम्मदाबाद। क्षेत्र के बैरामनगर मदनपुर के आशाराम ने थाने में तहरीर दी। कहा कि वह 20 अक्तूबर को देर शाम घर पर पटाखा चला रहे थे। उसी समय पड़ोस के ही छह दबंगों ने गाली गलौज कर दी। मना करने पर घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।
इसमें आशाराम, उनकी पत्नी सुमन, पुत्री अंजू, पुत्र शिवा घायल हो गए। दूसरे पक्ष के रजनीश आशुतोष, रितिक, आशाराम, गुरुवेश, चंदन और कल्लू पर रिपोर्ट लिखाई। कहा कि आरोपियों घर में घुसकर ईंट पत्थर से रजनीश की चाची सुशीला देवी को काफी चोटें आईं। (संवाद)

Trending Videos
रॉड और ईंट के प्रहार से मां-बेटे लहूलुहान हो गए। मामले में पांच नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है। मऊदरवाजा थाने के गांव सुभाषनगर बजरिया निवासी राजीव कुमार ने मोहल्ले के ही रावेंद्र सिंह, सर्वेंद्र सिंह, देवांश, अनुराग, प्रियम और दो अज्ञात पर रिपोर्ट लिखाई।
आरोप है कि सोमवार रात वह दिवाली पूजन के बाद परिवार सहित घर के बाहर बैठे थे। उसी समय आरोपी दरवाजे पर बम पटाखा चलाने लगे। बड़े भाई और मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर पटाखे दरवाजे पर न चलाने को कहा तो रावेंद्र ने घर में घुसकर पटाखा चलाने वाली रॉड से भाई प्रदीप सक्सेना पर हमला बोल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि भाई को बचाने आईं मां कमला देवी पर प्रियम ने ईंट से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। अन्य साथियों ने लात-घूंसों से पीट दिया। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पटाखा चलाने के विवाद में पीटा, पांच घायल
मोहम्मदाबाद। क्षेत्र के बैरामनगर मदनपुर के आशाराम ने थाने में तहरीर दी। कहा कि वह 20 अक्तूबर को देर शाम घर पर पटाखा चला रहे थे। उसी समय पड़ोस के ही छह दबंगों ने गाली गलौज कर दी। मना करने पर घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।
इसमें आशाराम, उनकी पत्नी सुमन, पुत्री अंजू, पुत्र शिवा घायल हो गए। दूसरे पक्ष के रजनीश आशुतोष, रितिक, आशाराम, गुरुवेश, चंदन और कल्लू पर रिपोर्ट लिखाई। कहा कि आरोपियों घर में घुसकर ईंट पत्थर से रजनीश की चाची सुशीला देवी को काफी चोटें आईं। (संवाद)