{"_id":"692c97e8960379df540dd906","slug":"anurag-and-unnati-top-in-junior-category-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108231-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: कनिष्ठ वर्ग में अनुराग और उन्नति अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: कनिष्ठ वर्ग में अनुराग और उन्नति अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
फोटो-38 प्रतियोगिता में शामिल सफल प्रतिभागी और अतिथिगण। स्रोत: स्वयं
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत की प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता बजरंग शाखा की देखरेख में हुई। इसमें कनिष्ठ वर्ग में अनुराग व उन्नति और वरिष्ठ वर्ग में विपिन व दिव्यांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
शहर के श्यामनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सभागार में अतिथियों ने भारत माता एवं विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया।
बिंदु दुबे ने तिलक लगाया व सचिव अवनींद्र सक्सेना ने उत्तरी पहनाया। प्रतियोगिता में औरैया, इटावा, कन्नौज और फर्रुखाबाद की कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के 12 टीमों ने हिस्सा लिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक संजय दुआ, विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार श्रीवास्तव, जीके मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर के नियम बताकर प्रतियोगिता शुरू कराई।
इसमें कनिष्ठ वर्ग में ऑलसेंट्स पब्लिक स्कूल बजरिया जाफर खां के अनुराग यादव व उन्नति यादव प्रथम, भरथना के होली प्वाइंट एकेडमी के यश यादव व रुद्र प्रताप सिंह द्वितीय, औरैया के बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के प्रतीक पोरवाल व वेदांश तृतीय रहे। शेष टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
वरिष्ठ वर्ग में भरथना के पैरामाउंट हायर सेकेंडरी स्कूल के विपिन कुमार व दिव्यांशी प्रथम, श्यामनगर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के राघव दीक्षित व भानु दीक्षित द्वितीय, औरैया के बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के हृदेश कुमार व प्रतीक्षा ने तीसरा स्थान पाया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आई टीमों को बिंदु दुबे, उपासना शर्मा एवं अवनींद्र सक्सेना ने स्मृति चिह्न देकर मेडल पहनाए। इसमें अनीता पाठक, संजय गुप्ता, प्रवेंद्र गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
प्रथम आए प्रतिभागी बुंदेलखंड प्रांत प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
प्रांतीय महासचिव आलोक रायजादा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली ऑलसेंट्स पब्लिक स्कूल और पैरामाउंट हायर सेकेंडरी स्कूल भरथना के प्रतिभागी उरई में सात दिसंबर को होने वाली क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतिभागी छह दिसंबर को वहां पहुंचेंगे।
Trending Videos
शहर के श्यामनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सभागार में अतिथियों ने भारत माता एवं विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिंदु दुबे ने तिलक लगाया व सचिव अवनींद्र सक्सेना ने उत्तरी पहनाया। प्रतियोगिता में औरैया, इटावा, कन्नौज और फर्रुखाबाद की कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के 12 टीमों ने हिस्सा लिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक संजय दुआ, विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार श्रीवास्तव, जीके मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर के नियम बताकर प्रतियोगिता शुरू कराई।
इसमें कनिष्ठ वर्ग में ऑलसेंट्स पब्लिक स्कूल बजरिया जाफर खां के अनुराग यादव व उन्नति यादव प्रथम, भरथना के होली प्वाइंट एकेडमी के यश यादव व रुद्र प्रताप सिंह द्वितीय, औरैया के बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के प्रतीक पोरवाल व वेदांश तृतीय रहे। शेष टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
वरिष्ठ वर्ग में भरथना के पैरामाउंट हायर सेकेंडरी स्कूल के विपिन कुमार व दिव्यांशी प्रथम, श्यामनगर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के राघव दीक्षित व भानु दीक्षित द्वितीय, औरैया के बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के हृदेश कुमार व प्रतीक्षा ने तीसरा स्थान पाया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आई टीमों को बिंदु दुबे, उपासना शर्मा एवं अवनींद्र सक्सेना ने स्मृति चिह्न देकर मेडल पहनाए। इसमें अनीता पाठक, संजय गुप्ता, प्रवेंद्र गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
प्रथम आए प्रतिभागी बुंदेलखंड प्रांत प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
प्रांतीय महासचिव आलोक रायजादा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली ऑलसेंट्स पब्लिक स्कूल और पैरामाउंट हायर सेकेंडरी स्कूल भरथना के प्रतिभागी उरई में सात दिसंबर को होने वाली क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतिभागी छह दिसंबर को वहां पहुंचेंगे।