{"_id":"691a18a163274dc66e0b9dc4","slug":"approval-received-for-construction-of-chhedangala-babarpur-road-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-132802-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: छेदानगला-बाबरपुर मार्ग निर्माण के लिए मिली मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: छेदानगला-बाबरपुर मार्ग निर्माण के लिए मिली मंजूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 14 प्रस्तावित सड़क पर गड्ढों में भरा पानी। संवाद
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। धर्मार्थ योजना के तहत विकास खंड बढ़पुर के गांव छेदानगला से बाबरपुर शंकर मंदिर तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन स्तर से स्वीकृत हो गया है।
कुल 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क के लिए शासन ने 62.58 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।
लगभग 1.40 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की हालत काफी दिनों से खराब थी। जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और जलभराव से ग्रामीणों एवं वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। सड़क निर्माण और चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से चल रही थी, जिसे इस बार विभाग ने हरी झंडी दे दी है। सड़क चौड़ीकरण से छह गांवों के करीब चार हजार लोगों को राहत मिलेगी।
इस मार्ग से अकालगंज, रानीगढ़, छेदानगला, बाबरपुर आदि गांवों के करीब चार हजार ग्रामीण जुड़े हुए हैं। ग्राम प्रधान आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 500 वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। सावन में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। सड़क बन जाने से आवागमन सुगम होगा और धार्मिक यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मुरलीधर ने बताया कि प्रस्ताव के सापेक्ष 50 प्रतिशत धनराशि जारी कर दी गई है। निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Trending Videos
कुल 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क के लिए शासन ने 62.58 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगभग 1.40 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की हालत काफी दिनों से खराब थी। जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और जलभराव से ग्रामीणों एवं वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। सड़क निर्माण और चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से चल रही थी, जिसे इस बार विभाग ने हरी झंडी दे दी है। सड़क चौड़ीकरण से छह गांवों के करीब चार हजार लोगों को राहत मिलेगी।
इस मार्ग से अकालगंज, रानीगढ़, छेदानगला, बाबरपुर आदि गांवों के करीब चार हजार ग्रामीण जुड़े हुए हैं। ग्राम प्रधान आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 500 वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। सावन में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। सड़क बन जाने से आवागमन सुगम होगा और धार्मिक यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मुरलीधर ने बताया कि प्रस्ताव के सापेक्ष 50 प्रतिशत धनराशि जारी कर दी गई है। निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।