{"_id":"691a1883bbb7221259014cca","slug":"jewellery-cash-and-licensed-gun-stolen-from-truck-mechanics-house-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-132794-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: ट्रक मिस्त्री के घर से जेवर, नकदी व लाइसेंसी बंदूक चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: ट्रक मिस्त्री के घर से जेवर, नकदी व लाइसेंसी बंदूक चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
फोटो-9 गांव कलाखेल में चोरी के बाद बिखरे सामान को देखते शन्दू। संवाद
विज्ञापन
कायमगंज। कोतवाली क्षेत्र के मऊ रशीदाबाद के मजरा कलाखेल में शनिवार देर रात चोरों ने ट्रक मिस्त्री शन्दू खां के बंद घर से लाखों के जेवर, नकदी और लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ली।
भाई के घर पहुंचने पर चोरों ने असलहा तानकर धमकाया और बाग में फायर करते हुए भाग गए। शन्दू खां परिवार सहित अपनी भांजी आलिया की शादी में कमालगंज के गांव अमानाबाद गए थे। इसी दौरान देर रात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए।
कमरों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे जेवर व नकदी निकाल ली। चोरी गए सामान में एक सेट झूमर, दो सेट सोने के हार, दो जोड़ी झाले, दो सोने की चूड़ियां, तीन चांदी के सिक्के, 35 हजार रुपये और एक लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक व एक पेटी कारतूस शामिल हैं।
रात करीब एक बजे शन्दू के छोटे भाई फहमी परिवार सहित घर पहुंचे तो गेट खुला मिला। घर में घुसते ही चोर बाहर भागने लगे। फहमी ने एक चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उन पर बंदूक तान दी। बच्चों के शोर मचाने पर चोर केले के बाग की ओर भागे और फायरिंग करते हुए भाग गए।
वारदात की जानकारी मिलते ही शन्दू खां भी घर पहुंचे। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक एमएम चतुर्वेदी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। शन्दू ने बताया कि उनके दरवाजे के सामने से कुछ माह पूर्व ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चोरी हो गई थी।
सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शन्दू खां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले के शीघ्र खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस चोरी की वारदात खोलने में नाकाम
मोहम्मदाबाद। पखना में बृहस्पतिवार रात मेडिकल स्टोर एवं ज्वेलर्स की दुकान में हुई 10 लाख रुपये की हुई चोरी की वारदात में पुलिस की चार टीमें हवा में हाथ पैर मार रही हैं। अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। उसमें चोर दिखाई दे रहे हैं। चोरों की सक्रियता से दुकानदारों में दहशत है। (संवाद)
Trending Videos
भाई के घर पहुंचने पर चोरों ने असलहा तानकर धमकाया और बाग में फायर करते हुए भाग गए। शन्दू खां परिवार सहित अपनी भांजी आलिया की शादी में कमालगंज के गांव अमानाबाद गए थे। इसी दौरान देर रात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमरों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे जेवर व नकदी निकाल ली। चोरी गए सामान में एक सेट झूमर, दो सेट सोने के हार, दो जोड़ी झाले, दो सोने की चूड़ियां, तीन चांदी के सिक्के, 35 हजार रुपये और एक लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक व एक पेटी कारतूस शामिल हैं।
रात करीब एक बजे शन्दू के छोटे भाई फहमी परिवार सहित घर पहुंचे तो गेट खुला मिला। घर में घुसते ही चोर बाहर भागने लगे। फहमी ने एक चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उन पर बंदूक तान दी। बच्चों के शोर मचाने पर चोर केले के बाग की ओर भागे और फायरिंग करते हुए भाग गए।
वारदात की जानकारी मिलते ही शन्दू खां भी घर पहुंचे। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक एमएम चतुर्वेदी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। शन्दू ने बताया कि उनके दरवाजे के सामने से कुछ माह पूर्व ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चोरी हो गई थी।
सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शन्दू खां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले के शीघ्र खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस चोरी की वारदात खोलने में नाकाम
मोहम्मदाबाद। पखना में बृहस्पतिवार रात मेडिकल स्टोर एवं ज्वेलर्स की दुकान में हुई 10 लाख रुपये की हुई चोरी की वारदात में पुलिस की चार टीमें हवा में हाथ पैर मार रही हैं। अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। उसमें चोर दिखाई दे रहे हैं। चोरों की सक्रियता से दुकानदारों में दहशत है। (संवाद)