{"_id":"691a1b2c935afc20ca070504","slug":"ragini-took-a-big-leap-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-132811-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: रागिनी ने लगाई लंबी छलांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: रागिनी ने लगाई लंबी छलांग
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
फोटो-24 स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में दौड़ में प्रतिभाग करतीं खिलाड़ी। स्रोत : आयोजक
- फोटो : राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के लिए लगा दंड।
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें रागिनी ने लंबी छलांग लगाई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को स्टेडियम में अस्मिता एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम की पत्नी प्रो. वंदना द्विवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
अंडर-16 लंबी कूद में रागिनी, गौरी, सुनैना, अंडर-14 में आरोही, नैंसी, अंजू कुमारी, इसी आयु वर्ग में 60 मीटर रेस में आराध्या, आराध्या राठौर, नित्या अवस्थी, आध्या सक्सेना, आरजी आंबेडकर, डिंपल यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शॉट पुट अंडर-16 बालिका वर्ग में अक्षता सिंह, देवांशी पाल, अनन्या गुप्ता, डिस्कस थ्रो में पारुल, श्वेता, रागिनी, जेवलिन थ्रो में अनामिका, गुनगुन, आकांक्षा ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में राजुल यादव, रागिनी, श्वेता कुमारी, अंडर-14 लंबी कूद में शिवानी, सिद्रा कुमारी व अनुष्का क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
मनीष कुमार, कुलदीप यादव, सुनील पाल, केशव गंगवार, राजीव बाजपेई, मोहम्मद अहमद, जितेंद्र कुमार, प्रकृति वर्मा, वीना यादव, सुहानी राठौर व नितिन राठौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह यादव, प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत, सिद्धार्थ मिश्र, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष अंजुम दुबे, सचिव अवनींद्र सक्सेना, अजय प्रताप सिंह व विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को स्टेडियम में अस्मिता एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम की पत्नी प्रो. वंदना द्विवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर-16 लंबी कूद में रागिनी, गौरी, सुनैना, अंडर-14 में आरोही, नैंसी, अंजू कुमारी, इसी आयु वर्ग में 60 मीटर रेस में आराध्या, आराध्या राठौर, नित्या अवस्थी, आध्या सक्सेना, आरजी आंबेडकर, डिंपल यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शॉट पुट अंडर-16 बालिका वर्ग में अक्षता सिंह, देवांशी पाल, अनन्या गुप्ता, डिस्कस थ्रो में पारुल, श्वेता, रागिनी, जेवलिन थ्रो में अनामिका, गुनगुन, आकांक्षा ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में राजुल यादव, रागिनी, श्वेता कुमारी, अंडर-14 लंबी कूद में शिवानी, सिद्रा कुमारी व अनुष्का क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
मनीष कुमार, कुलदीप यादव, सुनील पाल, केशव गंगवार, राजीव बाजपेई, मोहम्मद अहमद, जितेंद्र कुमार, प्रकृति वर्मा, वीना यादव, सुहानी राठौर व नितिन राठौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह यादव, प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत, सिद्धार्थ मिश्र, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष अंजुम दुबे, सचिव अवनींद्र सक्सेना, अजय प्रताप सिंह व विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।