{"_id":"691a18f57a7dec6f210a35a4","slug":"the-hooter-signaled-the-sugar-mill-to-start-functioning-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-132798-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: हूटर ने दिया चीनी मिल चलने का संकेत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: हूटर ने दिया चीनी मिल चलने का संकेत
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
फोटो-12 चीनी मिल में हवन पूजन के साथ आहुतियां देते डीएम, एडीएम व जीएम। संवाद
विज्ञापन
कायमगंज। किसान सहकारी चीनी मिल के नए पेराई सत्र का शुभारंभ रविवार को हवन-पूजन के साथ हुआ। जिलाधिकारी ने बटन दबाकर क्रेन एवं चेन सिस्टम चालू किया। चेन शुरू होते ही मिल परिसर में गूंजे हूटर ने पेराई सत्र शुरू होने का संकेत दिया।
डीएम आशुतोष द्विवेदी, एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार, मिल समिति के उपाध्यक्ष सावन कुमार तथा जीएम शादाब असलम सहित अन्य अधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डालीं।
इसके बाद जिलाधिकारी ने मिल गेट पर फीता काटकर पेराई सत्र की औपचारिक शुरुआत की। सबसे पहले गन्ना भरी बैलगाड़ी लेकर पहुंचे गांव मोहद्दीनपुर के किसान सुखराम को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैलों को गुड़-चना खिलाने के बाद बैलगाड़ी की तौल की गई।
दूसरे गेट पर ममापुर निवासी आज्ञाराम को गन्ना लादकर पहला ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचने पर शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद ट्रैक्टर की तौल हुई। डीएम ने सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को अंगौछा भेंटकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि रूपापुर चीनी मिल को आवंटित तौल केंद्रों को वापस लेने का प्रयास जारी है, इससे किसानों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। इस दौरान चीफ केमिस्ट वीसी यादव, चीफ इंजीनियर पी राम, सीसीओ प्रमोद यादव, सीए मेवालाल पासी, डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित, ओम कारेश्वर पाठक, भाजपा नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
डीएम आशुतोष द्विवेदी, एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार, मिल समिति के उपाध्यक्ष सावन कुमार तथा जीएम शादाब असलम सहित अन्य अधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डालीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद जिलाधिकारी ने मिल गेट पर फीता काटकर पेराई सत्र की औपचारिक शुरुआत की। सबसे पहले गन्ना भरी बैलगाड़ी लेकर पहुंचे गांव मोहद्दीनपुर के किसान सुखराम को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैलों को गुड़-चना खिलाने के बाद बैलगाड़ी की तौल की गई।
दूसरे गेट पर ममापुर निवासी आज्ञाराम को गन्ना लादकर पहला ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचने पर शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद ट्रैक्टर की तौल हुई। डीएम ने सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को अंगौछा भेंटकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि रूपापुर चीनी मिल को आवंटित तौल केंद्रों को वापस लेने का प्रयास जारी है, इससे किसानों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। इस दौरान चीफ केमिस्ट वीसी यादव, चीफ इंजीनियर पी राम, सीसीओ प्रमोद यादव, सीए मेवालाल पासी, डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित, ओम कारेश्वर पाठक, भाजपा नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।