{"_id":"69308a188cdd4e066903aba7","slug":"auto-driver-dies-after-being-hit-by-a-vehicle-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-133699-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहम्मदाबाद। फर्रुखाबाद से सवारियां छोड़कर लौट रहे ऑटो में अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव खिरिया मुकंद निवासी आशीष सिंह (34) ऑटो चलाता था। मंगलवार रात लगभग 9.30 बजे आशीष सिंह गांव करनपुर से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद गए थे। सवारियां उतारकर आशीष घर लौट रहे थे। इटावा-बरेली हाईवे स्थित नीबकरोरी ढाबे के पास मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी।
ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और आशीष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। दुर्घटना होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। अनुज ने बताया की भाई आशीष करनपुर की बुकिंग लेकर फर्रुखाबाद गया था।
आशीष दो भाइयों में बड़ा था। पत्नी नीलम व मां मीरा देवी बेहाल है। आशीष का दो वर्षीय पुत्र वेदांश है। कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ल ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के गांव खिरिया मुकंद निवासी आशीष सिंह (34) ऑटो चलाता था। मंगलवार रात लगभग 9.30 बजे आशीष सिंह गांव करनपुर से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद गए थे। सवारियां उतारकर आशीष घर लौट रहे थे। इटावा-बरेली हाईवे स्थित नीबकरोरी ढाबे के पास मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और आशीष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। दुर्घटना होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। अनुज ने बताया की भाई आशीष करनपुर की बुकिंग लेकर फर्रुखाबाद गया था।
आशीष दो भाइयों में बड़ा था। पत्नी नीलम व मां मीरा देवी बेहाल है। आशीष का दो वर्षीय पुत्र वेदांश है। कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ल ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)