{"_id":"693088b4417cdcaae6046487","slug":"the-blood-banks-elisa-reader-is-faulty-and-the-work-is-being-done-with-rapid-tests-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108258-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: ब्लड बैंक का एलिसा रीडर खराब रैपिड जांच से चलाया जा रहा काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: ब्लड बैंक का एलिसा रीडर खराब रैपिड जांच से चलाया जा रहा काम
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। डॉ. लोहिया अस्पताल के ब्लड बैंक में दान में मिलने वाले खून में मौजूद एंटीबॉडी, एंटीजन और हार्मोन का पता लगाने के लिए लगी एलिसा रीडर मशीन खराब हो गई है। मरम्मत न हो पाने से रैपिड जांच से काम चलाया जा रहा है। इससे सटीक रिपोर्ट नहीं मिलती
ब्लड बैंक में 1500 यूनिट ब्लड स्टोर करने की क्षमता है। खून की एंटीबॉडी, एंटीजन और हार्मोन का पता लगाना बेहद जरूरी होता है। इसकी सटीक जांच के लिए ब्लड बैंक में एलिसा रीडर लगाया गया है। इससे ब्लड बैंक में आने और जाने वाले ब्लड की जांच की जाती है। यह मशीन ब्लड में मौजूद जैविक अणुओं जैसे संक्रमण, हार्मोन, प्रोटीन व अन्य बायोमार्कर आदि का सटीक पता लगाती है।
इससे किसी भी मरीज को ब्लड चढ़ाने के बाद होने वाली दिक्कतों का अंदेशा खत्म हो जाता है। ब्लड बैंक में लगा एलिसा रीडर मंगलवार सुबह खराब हो गया। इससे होने वाली जांचें होना बंद हो गई हैं। ऐसे में ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन रैपिड किट से जांच करने को मजबूर हैं।
रैपिड जांच में एलिसा रीडर कितनी सटीकता नहीं होती है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि संबंधित कंपनी को लिखित सूचना दे दी है। दो-तीन दिन में इंजीनियर आकर मरम्मत करेगा। उसमें अधिक दिक्कत नहीं लग रही है। फिलहाल रैपिड जांच करवा रहे हैं। (संवाद)
Trending Videos
ब्लड बैंक में 1500 यूनिट ब्लड स्टोर करने की क्षमता है। खून की एंटीबॉडी, एंटीजन और हार्मोन का पता लगाना बेहद जरूरी होता है। इसकी सटीक जांच के लिए ब्लड बैंक में एलिसा रीडर लगाया गया है। इससे ब्लड बैंक में आने और जाने वाले ब्लड की जांच की जाती है। यह मशीन ब्लड में मौजूद जैविक अणुओं जैसे संक्रमण, हार्मोन, प्रोटीन व अन्य बायोमार्कर आदि का सटीक पता लगाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे किसी भी मरीज को ब्लड चढ़ाने के बाद होने वाली दिक्कतों का अंदेशा खत्म हो जाता है। ब्लड बैंक में लगा एलिसा रीडर मंगलवार सुबह खराब हो गया। इससे होने वाली जांचें होना बंद हो गई हैं। ऐसे में ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन रैपिड किट से जांच करने को मजबूर हैं।
रैपिड जांच में एलिसा रीडर कितनी सटीकता नहीं होती है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि संबंधित कंपनी को लिखित सूचना दे दी है। दो-तीन दिन में इंजीनियर आकर मरम्मत करेगा। उसमें अधिक दिक्कत नहीं लग रही है। फिलहाल रैपिड जांच करवा रहे हैं। (संवाद)