{"_id":"693089caf4717edfa009e5d9","slug":"there-is-hope-that-vande-bharat-train-will-pass-through-the-district-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-133689-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: वंदे भारत ट्रेन के जिले से होकर चलने की बंधी उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: वंदे भारत ट्रेन के जिले से होकर चलने की बंधी उम्मीद
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-6 संसद में बोलते भाजपा सांसद मुकेश राजपूत। सोशल मीडिया
- लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद ने उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
फर्रुखाबाद। वंदे भारत ट्रेन अयोध्या से मथुरा वाया फर्रुखाबाद चलने की आस जगी है। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने वंदे भारत ट्रेन फर्रुखाबाद से होकर चलाए जाने की मांग की है।
सांसद ने कहा कि ट्रेन का संचालन मथुरा से अयोध्या तक वाया कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज व कानपुर देहात होते हुए किया जाए। इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मथुरा से अयोध्या तक का सफर करने में काफी आसानी होगी। इसके साथ ही फर्रुखाबाद व कासगंज जैसे जिलों को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलेगा।
कहा कि फर्रुखाबाद को अपराकाशी के नाम से भी जाना जाता है। यहां बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा के साथ ही बाबा नीबकरोरी धाम की तपोस्थली, राजा द्रुपद की राजधानी कंपिल के साथ ही कुंभ की तर्ज पर हर वर्ष पांचाल घाट पर लगने वाला मेला रामनगरिया व प्राचीन शृंगी ऋषि मंदिर हैं। हर वर्ष देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु फर्रुखाबाद आते हैं। वंदे भारत ट्रेन चलने से पिछड़े जिले कहे जाने वाले कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज व कानपुर देहात का भी विकास होगा।
Trending Videos
- लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद ने उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
फर्रुखाबाद। वंदे भारत ट्रेन अयोध्या से मथुरा वाया फर्रुखाबाद चलने की आस जगी है। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने वंदे भारत ट्रेन फर्रुखाबाद से होकर चलाए जाने की मांग की है।
सांसद ने कहा कि ट्रेन का संचालन मथुरा से अयोध्या तक वाया कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज व कानपुर देहात होते हुए किया जाए। इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मथुरा से अयोध्या तक का सफर करने में काफी आसानी होगी। इसके साथ ही फर्रुखाबाद व कासगंज जैसे जिलों को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि फर्रुखाबाद को अपराकाशी के नाम से भी जाना जाता है। यहां बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा के साथ ही बाबा नीबकरोरी धाम की तपोस्थली, राजा द्रुपद की राजधानी कंपिल के साथ ही कुंभ की तर्ज पर हर वर्ष पांचाल घाट पर लगने वाला मेला रामनगरिया व प्राचीन शृंगी ऋषि मंदिर हैं। हर वर्ष देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु फर्रुखाबाद आते हैं। वंदे भारत ट्रेन चलने से पिछड़े जिले कहे जाने वाले कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज व कानपुर देहात का भी विकास होगा।