{"_id":"62c9cc5f2965793a970963a0","slug":"crime-maarpeet-kanpur-news-up-news-farrukhabad-news-vivad-farrukhabad-news-knp70672403","type":"story","status":"publish","title_hn":"फर्रुखाबादः रास्ते में कार खड़ी करने पर चले लाठी-डंडे , दूल्हा-दुल्हन भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फर्रुखाबादः रास्ते में कार खड़ी करने पर चले लाठी-डंडे , दूल्हा-दुल्हन भागे
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपिल। क्षेत्र के गांव कटिया नगला में बरात की कार रास्ते में खड़ी करने पर पड़ोसी गांव के लोगों से विवाद हो गया। जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें दूल्हे का चाचा सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का सीएचसी कायमगंज में मेडिकल परीक्षण कराया।
गांव कटिया नगला निवासी कमल किशोर की पुत्री गुंजा की शादी जिला बदायूं के गांव हरौरा चौकी निवासी रमेश के पुत्र प्रदीप के साथ तय हुई थी। शुक्रवार रात को बरात आई। इसमें आई कारें रास्ते में खड़ी थीं। रात करीब दो बजे जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच पड़ोसी गांव महमूदपुर पट्टी सफा निवासी कुछ लोग कार से घर जा रहे थे। रास्ते में कारें हटाने की बात कहने पर कुछ बरातियों से कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ने पर मामला तूल पकड़ गया।
इस पर गांव सफा के लोगों ने फोन पर परिजनों को विवाद की सूचना दे दी। कुछ ही देर में तीस से अधिक लोग वहां पहुंच गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई। माहौल देख स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन उठकर भाग गए।
मारपीट में दूल्हे का चाचा छविराम, फुफेरा भाई रतीराम, दुल्हन के चाचा शिवम सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का सीएचसी कायमगंज भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया। शिवम ने थाने में घटना की तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। शनिवार सुबह फेरों के बाद दुल्हन की विदाई की गई।
Trending Videos
गांव कटिया नगला निवासी कमल किशोर की पुत्री गुंजा की शादी जिला बदायूं के गांव हरौरा चौकी निवासी रमेश के पुत्र प्रदीप के साथ तय हुई थी। शुक्रवार रात को बरात आई। इसमें आई कारें रास्ते में खड़ी थीं। रात करीब दो बजे जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच पड़ोसी गांव महमूदपुर पट्टी सफा निवासी कुछ लोग कार से घर जा रहे थे। रास्ते में कारें हटाने की बात कहने पर कुछ बरातियों से कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ने पर मामला तूल पकड़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर गांव सफा के लोगों ने फोन पर परिजनों को विवाद की सूचना दे दी। कुछ ही देर में तीस से अधिक लोग वहां पहुंच गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई। माहौल देख स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन उठकर भाग गए।
मारपीट में दूल्हे का चाचा छविराम, फुफेरा भाई रतीराम, दुल्हन के चाचा शिवम सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का सीएचसी कायमगंज भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया। शिवम ने थाने में घटना की तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। शनिवार सुबह फेरों के बाद दुल्हन की विदाई की गई।