कायमगंज। क्षेत्र की नहर व रजबहों में पानी न आने से किसान परेशान हैं। गेहूं, आलू, चना, मटर जैसी रबी फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। किसान इंजन और सबमर्सिबल पंप के सहारे महंगी सिंचाई करने को मजबूर हैं।
सिंचाई विभाग की ओर से बताया गया था कि नवंबर में सभी नहरों व रजबहों की सिल्ट सफाई का काम पूरा कर दिया गया है। दावा किया गया कि दिसंबर में पानी भी पहुंचा दिया जाएगा। इसके बावजूद अभी तक नहरों में पानी नहीं आया है।
गांव अलियापुर, सोतेपुर, नरैनामऊ, रुटौल, झब्बूपुर, नरसिंहपुर, भटासा, अमलैया सहित कई गांवों से गुजरने वाले रजबहा और बंबा पूरी तरह सूखे पड़े हैं। गांव झब्बूपुर निवासी किसान अशोक ने बताया कि नहर व रजबहों में पानी न होने से गेहूं की फसल सूखने लगी है। इंजन से सिंचाई करनी पड़ रही है। गांव रुटौल निवासी संजीव ने कहा कि हर साल दिसंबर तक नहरों में पानी आ जाता था लेकिन इस बार अभी तक पानी नहीं आया है। इससे सिंचाई महंगी पड़ रही है। इस बारे में जेई मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पानी छोड़ दिया गया है। दो दिन में पानी आ जाएगा। उन्होंने कहा कि नहर की सफाई नहीं हुई है, रजबहों की सफाई के लिए पानी रोका गया था। रजबहों की सफाई हो गई है।