{"_id":"6931d1ee4c2cd3cffb0f75c6","slug":"up-kanpur-woman-sexually-assaulted-by-concealing-identity-accused-in-custody-family-questioned-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कानपुर की युवती से पहचान छिपाकर किया यौन शोषण, धर्म परिवर्तन का दबाव बना की मारपीट, आरोपी हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कानपुर की युवती से पहचान छिपाकर किया यौन शोषण, धर्म परिवर्तन का दबाव बना की मारपीट, आरोपी हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:58 PM IST
सार
सोशल मीडिया पर नाम बदलकर आईडी बनाई। 10 साल तक संबंध बनाए। आठ दिन पहले घर पहुंचने पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और मारपीट की।
विज्ञापन
कोतवाली में आरोपियों से पूछताछ करते दरोगा इमरान फरीद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर धर्म बदलकर आईडी बनाई और कानपुर की युवती से दोस्ती कर ली। इसके बाद शादी का झांसा देकर 10 साल तक होटलों में बुलाकर यौन शोषण करता रहा। आठ दिन पहले पीड़िता आरोपी के घर पहुंची तो धर्म बदलने का दबाव बनाया। परिजनों ने मारपीट भी की। युवती ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर हिंदूवादी संगठनों के नेता भी पहुंच गए और उन्होंने आरोपियों को पकड़ने का दबाव बनाया।
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती बृहस्पतिवार देर शाम शहर कोतवाली पहुंची। उसने शिकायती पत्र देकर कहा कि फेसबुक पर रितिक सिंह नाम की आईडी के युवक ने उससे दोस्ती की। इसके बाद शादी का झांसा देकर 10 साल तक होटलों में बुलाकर यौन शोषण करता रहा। शादी की बात कहने पर वह 27 नवंबर को अपने घर ले गया। उसने कहा कि मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ेगा। वह इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसके घर में मौजूद भाई, बहनोई, बहन ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। उसके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। वह चुपके से कानपुर चली गई।
वहां पुलिस से शिकायत की मगर घटनास्थल फर्रुखाबाद का होने की बात कहकर टरका दिया। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद ही वह यहां पहुंची। सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के नेता भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर आरोपियों को पकड़ने का दबाव बनाया। मामले की गंभीरता देख पुलिस ने आरोपी, उसके परिजन को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया। देर रात तक सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने पीड़िता से पूछताछ की। सीओ सिटी ने बताया कि युवती की तहरीर पर शून्य जीडी नंबर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामला कानपुर स्थानांतरित किया जाएगा। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई वहीं की पुलिस करेगी।
Trending Videos
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती बृहस्पतिवार देर शाम शहर कोतवाली पहुंची। उसने शिकायती पत्र देकर कहा कि फेसबुक पर रितिक सिंह नाम की आईडी के युवक ने उससे दोस्ती की। इसके बाद शादी का झांसा देकर 10 साल तक होटलों में बुलाकर यौन शोषण करता रहा। शादी की बात कहने पर वह 27 नवंबर को अपने घर ले गया। उसने कहा कि मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ेगा। वह इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसके घर में मौजूद भाई, बहनोई, बहन ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। उसके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। वह चुपके से कानपुर चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां पुलिस से शिकायत की मगर घटनास्थल फर्रुखाबाद का होने की बात कहकर टरका दिया। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद ही वह यहां पहुंची। सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के नेता भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर आरोपियों को पकड़ने का दबाव बनाया। मामले की गंभीरता देख पुलिस ने आरोपी, उसके परिजन को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया। देर रात तक सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने पीड़िता से पूछताछ की। सीओ सिटी ने बताया कि युवती की तहरीर पर शून्य जीडी नंबर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामला कानपुर स्थानांतरित किया जाएगा। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई वहीं की पुलिस करेगी।