{"_id":"62e96f7e3beeea043271253c","slug":"dispute-over-transformer-unloading-workers-were-driven-away-farrukhabad-news-knp710891330","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रांसफार्मर उतारने पर विवाद, कर्मचारियों को खदेड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रांसफार्मर उतारने पर विवाद, कर्मचारियों को खदेड़ा
विज्ञापन
गांव चौरा के पास सड़क किनारे पोल पर लगा ट्रांसफार्मर। संवाद
- फोटो : FARRUKHABAD
विज्ञापन
अमृतपुर। इस्टीमेट पास कराए बिना लगे ट्रांसफार्मर को उतारने गए कर्मचारियों का ग्रामीणों से विवाद हो गया। ग्रामीणों ने कर्मचारियों को खदेड़ दिया। दरोगा के साथ गए जेई ने ट्रांसफार्मर के काटे गए तारों को जुड़वाकर बिजली चालू कराई।
अमृतपुर उपकेंद्र के चपरा फीडर की लाइन शमसाबाद क्षेत्र के गांव चौरा तक गई है। इस गांव में स्थित बारामासी चौरा स्थान पर एक ग्रामीण प्लाट पर निर्माण करा रहा है। यहीं पर 20 दिन पहले 11 केवी लाइन के पोल पर 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर प्लाट निर्माण करने वाले व कुछ अन्य लोगों को बिजली दी गई थी।
यह ट्रांसफार्मर इस्टीमेट पास कराए बिना विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से लगाया गया था। इसकी चर्चा होने पर सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे और ट्रांसफार्मर उतारने लगे। ग्रामीणों ने विरोध कर कर्मचारियों को खदेड़ दिया। इसकी जानकारी पर शमसाबाद थाने के दरोगा अजय सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ कर जेई सत्येंद्र सिंह को फोन कर बुलाया।
सत्येंद्र सिंह ने अमृतपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई होरीलाल वर्मा को भेजा। जेई ने ट्रांसफार्मर के काटे गए तार जुड़वाकर बिजली चालू करा दी। बताया जा रहा है कि दरोगा दो लोगों को पकड़कर थाने ले गए, पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया।
जेई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर कैसे लगा, इसकी जानकारी नहीं है। जेई होरीलाल वर्मा ने बताया कि वह 10 दिन पहले तबादले पर आए हैं। क्षेत्र की पूरी जानकारी तक नहीं है। एक्सईएन ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अमृतपुर उपकेंद्र के चपरा फीडर की लाइन शमसाबाद क्षेत्र के गांव चौरा तक गई है। इस गांव में स्थित बारामासी चौरा स्थान पर एक ग्रामीण प्लाट पर निर्माण करा रहा है। यहीं पर 20 दिन पहले 11 केवी लाइन के पोल पर 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर प्लाट निर्माण करने वाले व कुछ अन्य लोगों को बिजली दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह ट्रांसफार्मर इस्टीमेट पास कराए बिना विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से लगाया गया था। इसकी चर्चा होने पर सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे और ट्रांसफार्मर उतारने लगे। ग्रामीणों ने विरोध कर कर्मचारियों को खदेड़ दिया। इसकी जानकारी पर शमसाबाद थाने के दरोगा अजय सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ कर जेई सत्येंद्र सिंह को फोन कर बुलाया।
सत्येंद्र सिंह ने अमृतपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई होरीलाल वर्मा को भेजा। जेई ने ट्रांसफार्मर के काटे गए तार जुड़वाकर बिजली चालू करा दी। बताया जा रहा है कि दरोगा दो लोगों को पकड़कर थाने ले गए, पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया।
जेई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर कैसे लगा, इसकी जानकारी नहीं है। जेई होरीलाल वर्मा ने बताया कि वह 10 दिन पहले तबादले पर आए हैं। क्षेत्र की पूरी जानकारी तक नहीं है। एक्सईएन ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।