{"_id":"697524a83efb1c0a2d0877a1","slug":"due-to-the-rains-potato-prices-have-risen-with-sales-reaching-up-to-522-rupees-per-quintal-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-136433-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: पानी बरसने से आलू का भाव चढ़ा, 522 रुपये क्विंटल तक बिक्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: पानी बरसने से आलू का भाव चढ़ा, 522 रुपये क्विंटल तक बिक्री
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कमालगंज। पानी बरसने से कमालगंज मंडी में आलू का भाव चढ़ गया। अच्छे आलू में 32 रुपये क्विंटल तक उछाल आया। 400 रुपये से 522 रुपये क्विंटल तक बिक्री हुई।
शुक्रवार को बारिश होने से शनिवार को आलू की खोदाई कम हुई। फिर चार हजार पैकेट आलू आया। कम आमदनी में लिवाली ठीक रही। व्यापारी इशरत खां का कहना है कि लाल आलू 400 व सफेद आलू 261 रुपये पैकेट (50किलो ) तक बिका। वहीं, निबल आलू की नीचे में 200 रुपये तक बिक्री हुई। व्यापारी अफसीर अहमद का कहना है कि असम की गुवाहाटी मंडी में वहां का ही आलू काफी आने लगा। इसलिए यहां का आलू गुवाहाटी से ज्यादा सिलचर जा रहा है। आढ़ती संघ अध्यक्ष सुनील गुप्ता व संजय कमल ने कहा कि पानी गिरा तो दो चार दिन खुदाई बंद हो जाएगी। इसलिए भाव में कुछ सुधार हुआ।
Trending Videos
शुक्रवार को बारिश होने से शनिवार को आलू की खोदाई कम हुई। फिर चार हजार पैकेट आलू आया। कम आमदनी में लिवाली ठीक रही। व्यापारी इशरत खां का कहना है कि लाल आलू 400 व सफेद आलू 261 रुपये पैकेट (50किलो ) तक बिका। वहीं, निबल आलू की नीचे में 200 रुपये तक बिक्री हुई। व्यापारी अफसीर अहमद का कहना है कि असम की गुवाहाटी मंडी में वहां का ही आलू काफी आने लगा। इसलिए यहां का आलू गुवाहाटी से ज्यादा सिलचर जा रहा है। आढ़ती संघ अध्यक्ष सुनील गुप्ता व संजय कमल ने कहा कि पानी गिरा तो दो चार दिन खुदाई बंद हो जाएगी। इसलिए भाव में कुछ सुधार हुआ।
