{"_id":"6924ae4c53d5f2c5ac025ec8","slug":"former-councilor-beats-up-youth-fir-registered-against-four-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108157-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: पूर्व सभासद ने युवक को पीटा, चार पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: पूर्व सभासद ने युवक को पीटा, चार पर प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली की नखास चौकी के पास एक पूर्व सभासद ने भाइयों के साथ युवक को पीट दिया। पुलिस ने तीन भाइयों समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने गुंडा एक्ट की लिखापढ़ी शुरू कर दी।
शहर कोतवाली के मोहल्ला दरीबा पश्चिम निवासी सौरभ ने नखास निवासी पूर्व सभासद आमिर खलीफा, भाई दिलशाद, दिलशेर और उसके पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। कहा कि शुक्रवार को घर से नखास चौकी की ओर जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
चौकी प्रभारी इमरान फरीद ने बताया कि उस पर सात मामले दर्ज हैं। गुंडा एक्ट के लिए रिपोर्ट लिखवा दी गई है। शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
शहर कोतवाली के मोहल्ला दरीबा पश्चिम निवासी सौरभ ने नखास निवासी पूर्व सभासद आमिर खलीफा, भाई दिलशाद, दिलशेर और उसके पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। कहा कि शुक्रवार को घर से नखास चौकी की ओर जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकी प्रभारी इमरान फरीद ने बताया कि उस पर सात मामले दर्ज हैं। गुंडा एक्ट के लिए रिपोर्ट लिखवा दी गई है। शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।