{"_id":"6924aea30997b34ee9003b4a","slug":"sir-only-six-percent-feeding-took-place-at-the-mps-booth-and-four-percent-at-the-sadar-mlas-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-133247-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : सांसद के बूथ पर छह और सदर विधायक के यहां चार प्रतिशत ही हुई फीडिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : सांसद के बूथ पर छह और सदर विधायक के यहां चार प्रतिशत ही हुई फीडिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
फोटो-37 सांसद मुकेश राजपूत
- फोटो : वाहनों को डायवर्ट करते पुलिसकर्मी।
विज्ञापन
सुबोध दुबे
फर्रुखाबाद। जनपद में भाजपा का परचम बुलंद है। यहां सांसद, चारों विधायक व एमएलसी भाजपा व उसकी गठबंधन पार्टी के हैं।
इसके बाद भी निर्वाचन आयोग के एसआईआर अभियान के हालात यह हैं कि सांसद के बूथ पर मात्र छह प्रतिशत व सदर विधायक के बूथ पर महज चार प्रतिशत ही फीडिंग की जा सकी।
भाजपा के गढ़ में अब तक गणना प्रपत्रों की फीडिंग मात्र 20 प्रतिशत हो सकी है। वहीं, एसआईआर अभियान के तहत बिहार प्रांत में मतदाता सूची सही होने के बाद हुए चुनाव में भाजपा को बड़ा फायदा मिला है। बिहार की तर्ज पर प्रदेश में भी एसआईआर अभियान चल रहा है।
निर्वाचन आयोग के आदेश पर चार नवंबर से शुरू हुआ एसआईआर अभियान तीन दिसंबर तक पूर्ण करना है। इसमें जिले के 13 लाख 98 हजार 9 मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाकर फीडिंग करनी है।
इस अभियान के 20 दिन बीत चुके हैं। धीमी प्रगति के चलते जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार व रविवार को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलवाया। कोई मतदाता नई वोटरलिस्ट में शामिल होने से वंचित न जाए, इसके लिए राजनीतिक दलों के बूथ स्तर के एजेंट (बीएलए) भी बनाए गए। सत्ताधारी भाजपा के 1531 बूथों के सापेक्ष 1490 बीएलए लगाए गए।
अब हकीकत पर नजर डालें तो जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से वोट बटोरने वाले सांसद मुकेश राजपूत के बूथ नंबर 299 डीपीबीपी काॅलेज के छह प्रतिशत मतदाताओं के ही गणना प्रपत्रों की फीडिंग हो सकी है। वहीं सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के बूथ नंबर 197 मदनमोहन कनोडिया इंटर कॉलेज सेनापति में महज चार फीसदी मतदाताओं के गणना प्रपत्र फीड किए जा सके हैं।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के बूथ 191 सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज के 4.20 प्रतिशत मतदाताओं के फार्म फीड किए गए। वहीं अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के बूथ नंबर 304 पर 13.52 प्रतिशत फीडिंग की गई। जो जिले के औसत से भी कम है।
सांसद व विधायकों के बूथों पर एसआईआर अभियान की धीमी रफ्तार होने से साफ है कि सत्ताधारी ही अभियान में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि सभी से गणना प्रपत्र जल्द भरकर जमा करने को कहा है। इसमें कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए लगाया जाएगा। (संवाद)
Trending Videos
फर्रुखाबाद। जनपद में भाजपा का परचम बुलंद है। यहां सांसद, चारों विधायक व एमएलसी भाजपा व उसकी गठबंधन पार्टी के हैं।
इसके बाद भी निर्वाचन आयोग के एसआईआर अभियान के हालात यह हैं कि सांसद के बूथ पर मात्र छह प्रतिशत व सदर विधायक के बूथ पर महज चार प्रतिशत ही फीडिंग की जा सकी।
भाजपा के गढ़ में अब तक गणना प्रपत्रों की फीडिंग मात्र 20 प्रतिशत हो सकी है। वहीं, एसआईआर अभियान के तहत बिहार प्रांत में मतदाता सूची सही होने के बाद हुए चुनाव में भाजपा को बड़ा फायदा मिला है। बिहार की तर्ज पर प्रदेश में भी एसआईआर अभियान चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्वाचन आयोग के आदेश पर चार नवंबर से शुरू हुआ एसआईआर अभियान तीन दिसंबर तक पूर्ण करना है। इसमें जिले के 13 लाख 98 हजार 9 मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाकर फीडिंग करनी है।
इस अभियान के 20 दिन बीत चुके हैं। धीमी प्रगति के चलते जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार व रविवार को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलवाया। कोई मतदाता नई वोटरलिस्ट में शामिल होने से वंचित न जाए, इसके लिए राजनीतिक दलों के बूथ स्तर के एजेंट (बीएलए) भी बनाए गए। सत्ताधारी भाजपा के 1531 बूथों के सापेक्ष 1490 बीएलए लगाए गए।
अब हकीकत पर नजर डालें तो जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से वोट बटोरने वाले सांसद मुकेश राजपूत के बूथ नंबर 299 डीपीबीपी काॅलेज के छह प्रतिशत मतदाताओं के ही गणना प्रपत्रों की फीडिंग हो सकी है। वहीं सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के बूथ नंबर 197 मदनमोहन कनोडिया इंटर कॉलेज सेनापति में महज चार फीसदी मतदाताओं के गणना प्रपत्र फीड किए जा सके हैं।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के बूथ 191 सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज के 4.20 प्रतिशत मतदाताओं के फार्म फीड किए गए। वहीं अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के बूथ नंबर 304 पर 13.52 प्रतिशत फीडिंग की गई। जो जिले के औसत से भी कम है।
सांसद व विधायकों के बूथों पर एसआईआर अभियान की धीमी रफ्तार होने से साफ है कि सत्ताधारी ही अभियान में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि सभी से गणना प्रपत्र जल्द भरकर जमा करने को कहा है। इसमें कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए लगाया जाएगा। (संवाद)

फोटो-37 सांसद मुकेश राजपूत- फोटो : वाहनों को डायवर्ट करते पुलिसकर्मी।

फोटो-37 सांसद मुकेश राजपूत- फोटो : वाहनों को डायवर्ट करते पुलिसकर्मी।

फोटो-37 सांसद मुकेश राजपूत- फोटो : वाहनों को डायवर्ट करते पुलिसकर्मी।