{"_id":"6924aeca9e90b862320fc90b","slug":"free-gas-connections-to-10000-poor-people-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-133266-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: 10 हजार गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: 10 हजार गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-3 के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने जीरो पावर्टी में चयनित लाभार्थियों को प्राथमिकता से उज्ज्वला योजना का मुफ्त गैस कनेक्शन देने के निर्देश दिए। इससे जिले के करीब 10 हजार परिवारों को लाभ मिलेगा।
केंद्र सरकार से गरीब परिवार की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए उज्ज्वला-3 योजना शुरू होने जा रही है। इसमें जिले के करीब आठ से 10 हजार गरीबों को लाभ मिलेगा।
जनपद में अब तक उज्ज्वला योजना के तहत एक लाख 62 हजार 447 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में 11500 परिवार चिह्नित किए गए हैं। इनमें 2227 परिवारों के पास अभी गैस कनेक्शन नहीं है। इससे इन गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना में प्राथमिकता से लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि 10 हजार रुपये तक मासिक आय वाले परिवारों को उज्ज्वला-3 योजना का लाभ दिया जाएगा। वह सरकारी कर्मचारी न हो और इस योजना का का पहले लाभ न लिया हो।
डीएसओ ने कहा कि जीरो पॉवर्टी की सूची आधार कार्ड सहित जिला उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी को दे दी गई। लाभार्थियों को कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार यादव, गैस कंपनी के नोडल अधिकारी अमीर अतीक, दीपक राणा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने जीरो पावर्टी में चयनित लाभार्थियों को प्राथमिकता से उज्ज्वला योजना का मुफ्त गैस कनेक्शन देने के निर्देश दिए। इससे जिले के करीब 10 हजार परिवारों को लाभ मिलेगा।
केंद्र सरकार से गरीब परिवार की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए उज्ज्वला-3 योजना शुरू होने जा रही है। इसमें जिले के करीब आठ से 10 हजार गरीबों को लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद में अब तक उज्ज्वला योजना के तहत एक लाख 62 हजार 447 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में 11500 परिवार चिह्नित किए गए हैं। इनमें 2227 परिवारों के पास अभी गैस कनेक्शन नहीं है। इससे इन गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना में प्राथमिकता से लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि 10 हजार रुपये तक मासिक आय वाले परिवारों को उज्ज्वला-3 योजना का लाभ दिया जाएगा। वह सरकारी कर्मचारी न हो और इस योजना का का पहले लाभ न लिया हो।
डीएसओ ने कहा कि जीरो पॉवर्टी की सूची आधार कार्ड सहित जिला उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी को दे दी गई। लाभार्थियों को कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार यादव, गैस कंपनी के नोडल अधिकारी अमीर अतीक, दीपक राणा आदि मौजूद रहे।