{"_id":"6924bd9d458e703a910fb0fe","slug":"the-girls-marriage-was-postponed-due-to-her-brothers-death-and-the-tilak-ceremony-was-also-not-performed-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-133240-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: भाई की मौत से टला युवती का विवाह, तिलक भी नहीं चढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: भाई की मौत से टला युवती का विवाह, तिलक भी नहीं चढ़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
फोटो-30 सचिन। फाइल फोटो
- फोटो : reasi news
विज्ञापन
नवाबगंज। बहन के तिलक समारोह में आ रहे भाई सचिन की सड़क हादसे में हुई मौत के चलते बहन का तिलक नहीं चढ़ा। युवती का विवाह भी टाल दिया गया। वहीं, परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर घर चले गए। इससे शादी वाले घर में सन्नाटा पसरा रहा।
जिला कन्नौज थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के गांव बमियानी निवासी शेर सिंह ने पुत्री नंदनी की शादी थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव सैंथरा निवासी अखिलेश दिवाकर के पुत्र विकास के साथ तय की थी।
23 नवंबर को तिलक समारोह व 25 नवंबर को शादी होनी थी। शेर सिंह का पुत्र सचिन कुमार (20) तिलक में दी जाने वाली नई बाइक लेकर रविवार रात को फरीदपुर सैंथरा जा रहा था। उसके साथ गांव के ही सतीश व रामकुमार भी बैठे थे। गांव वीरपुर के पास बाइक बेकाबू होने से हादसे में सचिन की मौत हो गई थी। दोनों साथी भी घायल हो गए थे।
विकास के चाचा अभिलेख ने बताया कि सचिन की मौत के चलते तिलक भी नहीं चढ़ सका। फिलहाल विवाह भी टाल दिया गया है। शादी वाले घर में सन्नाटा रहा।
Trending Videos
जिला कन्नौज थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के गांव बमियानी निवासी शेर सिंह ने पुत्री नंदनी की शादी थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव सैंथरा निवासी अखिलेश दिवाकर के पुत्र विकास के साथ तय की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
23 नवंबर को तिलक समारोह व 25 नवंबर को शादी होनी थी। शेर सिंह का पुत्र सचिन कुमार (20) तिलक में दी जाने वाली नई बाइक लेकर रविवार रात को फरीदपुर सैंथरा जा रहा था। उसके साथ गांव के ही सतीश व रामकुमार भी बैठे थे। गांव वीरपुर के पास बाइक बेकाबू होने से हादसे में सचिन की मौत हो गई थी। दोनों साथी भी घायल हो गए थे।
विकास के चाचा अभिलेख ने बताया कि सचिन की मौत के चलते तिलक भी नहीं चढ़ सका। फिलहाल विवाह भी टाल दिया गया है। शादी वाले घर में सन्नाटा रहा।

फोटो-30 सचिन। फाइल फोटो- फोटो : reasi news