सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Farrukhabad News ›   Ganga water level reached warning point, crops submerged

Farrukhabad News: चेतावनी बिंदु पर पहुंचा गंगा का जलस्तर, फसलें जलमग्न

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
Ganga water level reached warning point, crops submerged
loader
फर्रुखाबाद/(अमृतपुर)। विगत 12 घंटों में गंगा के जलस्तर में 90 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पर पहुंच गया है। खेतों में पानी भरने से मक्का, मूंगफली के साथ ही अन्य फसलें जलमग्न हो गईं। स्कूल में पानी भरने से विद्यालय में पठन-पाठन बंद हो गया है। पानी भरने से रास्ते भी बंद होने लगे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos

बुधवार को नरौरा बांध से गंगा में 116512 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गंगा में लगातार पानी छोड़े जाने से 12 घंटे में जलस्तर में 90 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को गंगा का जलस्तर 135.65 मीटर से बढ़कर 136.60 मीटर पर पहुंच गया है। गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ने के कारण गौटिया, तीसराम की मड़ैया, चाचूपुर की मड़ैया, जोगराजपुर, लायकपुर, करनपुर घाट, कुंडरी सारंगपुर, सुंदरपुर, आदि गावों के खेतों में पानी पहुंच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

तीसराम की मड़ैया के किसान खेत में भरे पानी में डूबी मक्का, मूंगफली की फसल को पानी से निकालने में जुट गए हैं। बाढ़ आने का अंदेशा होते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबलपुर की डाॅक्टर नेहा गुप्ता ने दवाइयों की पैकिंग शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बाढ़ आने के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर जाता है। इससे यहां घुसना भी मुश्किल होता है। इसके चलते सड़क किनारे एक ग्रामीण के मकान में दवाएं रखवा दी जातीं हैं। जिससे पूरे गांव में जलभराव के बाद भी इलाके के लोगों को आसानी से दवा का वितरण किया जाता है। वहीं रामगंगा नदी में खो, हरेली, रामनगर बैराज से 2576 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। रामगंगा का जलस्तर इस समय बिलो गेज है।


स्कूल में भरा पानी, पढ़ाई बाधित
गंगा का जलस्तर विकास खंड बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय बंधा पांचालघाट में बाढ़ का पानी भर गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक मनीषा द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय से बाढ़ का पानी काफी दूरी पर था। रात में तेजी से पानी बढ़ने से विद्यालय में पानी भर गया। स्कूल में पानी भरने की सूचना पर स्टॉफ सहित सभी जल्दी विद्यालय पहुंचे। जरूरी सामान निकालकर पास के मंदिर में रख दिया है। जब तक पानी कम नहीं होता, तब तक मंदिर में ही कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी।
----------
तहसील में खुला बाढ़ कंट्रोल रूम

अमृतपुर। बाढ़ प्रभावित गांव से आने वाली शिकायतों को रिसीव कर रजिस्टर में दर्ज करने के लिए बाढ़ कंट्रोम रूम बनाया गया है। यहां तैनात कर्मचारी शिकायत के निस्तारण के लिए एसडीएम व तहसीलदार को सूचना देगें। बाढ़ कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9511021121 है। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोग इस नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते है। बताया कि कंट्रोल रूम में लेखपाल, संग्रह अमीन व संग्रह सेवक की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। (संवाद)

-----------
प्रभावित गांवों में राशन जल्द वितरित करने के आदेश

अमृतपुर। क्षेत्रीय सहायक खाद्य अधिकारी अनिल कुमार ने कोटेदारों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। रामगंगा नदी में भी पानी छोड़े जाने से बाढ़ की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। कहा कि जुलाई माह का राशन कार्डधारकों को जल्द से जल्द वितरित किया जाए। बाढ़ को देखते हुए स्थिति गंभीर होने से पहले ही इसी माह अगस्त महीने का राशन भी बांट दिया जाए। जिससे कि लोग राशन को एकत्र कर सकें। तीन दिनों के अंदर राशन वितरण करने के आदेश दिए। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed