{"_id":"68657ef7e86f5513ef00a624","slug":"construction-of-railway-station-begins-escalators-are-being-installed-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-106672-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: रेलवे स्टेशन का निर्माण शुरू, लगाई जा रहीं स्वचलित सीढि़यां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: रेलवे स्टेशन का निर्माण शुरू, लगाई जा रहीं स्वचलित सीढि़यां
विज्ञापन


फर्रुखाबाद। छह माह से बंद अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो गया। कार्यदायी संस्था ने स्वचलित सीढि़यों को लगाना शुरू कर दिया है। जल्द यात्रियों को सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी है। जीआरपी ने कार्यदायी संस्था और शटरिंग ठेकेदार को कन्नौज हादसे के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद से कार्य ठप पड़ा था।
रेलवे स्टेशन के भवन का करीब 20 करोड़ रुपये से निर्माण किया जा रहा है। इसमें एक नंबर प्लेटफार्म से पांच नंबर तक स्वचलित सीढि़यां भी बनेंगी। भवन के निर्माण की जिम्मेदारी बलिया के ठेकेदार रामविलास राय के पास थी। यही ठेकेदार कन्नौज स्टेशन का भवन भी बनवा रहा था। 11 जनवरी में कन्नौज में शटरिंग गिरने के बाद 24 मजदूर घायल हो गए थे। इसके बाद जीआरपी ने रामविलास और शटरिंग ठेकेदार बरेली निवासी हनीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से यहां भी स्टेशन भवन का निर्माण पूरी तरह बंद हो गया था।
पिछले सप्ताह रेलवे अधिकारियों ने भवन निर्माण का काम शुरू करवा दिया। इसके तहत स्वचलित सीढि़यों के पास बन रहे भवन पर मोटी स्लेब और पिलर बनने लगे। स्वचलित सीढि़यों के प्लेटफार्म पर कसे जाने वाले लोहे के गर्डरों की खेप भी पहुंच चुकी है।
-- -- -- -- -- -- --
मुख्य भवन का रुका है काम
मुख्य भवन के करीब 25 फीट हिस्से में दो मंजिला भवन बन गया। हालांकि इसके अलावा
करीब 200 फीट दूरी तक का हिस्से में कहीं पूरे तो कहीं अधूरे पिलर खड़े हैं। फिलहाल कार्यदायी संस्था ने यहां काम शुरू नहीं किया है।
-- -- -- -
-कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया है। अब इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों की देखरेख में काम में तेजी लाई जाएगी। गुणवत्ता पर विशेष खयाल रखा जाएगा।
-संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर।
विज्ञापन
Trending Videos
रेलवे स्टेशन के भवन का करीब 20 करोड़ रुपये से निर्माण किया जा रहा है। इसमें एक नंबर प्लेटफार्म से पांच नंबर तक स्वचलित सीढि़यां भी बनेंगी। भवन के निर्माण की जिम्मेदारी बलिया के ठेकेदार रामविलास राय के पास थी। यही ठेकेदार कन्नौज स्टेशन का भवन भी बनवा रहा था। 11 जनवरी में कन्नौज में शटरिंग गिरने के बाद 24 मजदूर घायल हो गए थे। इसके बाद जीआरपी ने रामविलास और शटरिंग ठेकेदार बरेली निवासी हनीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से यहां भी स्टेशन भवन का निर्माण पूरी तरह बंद हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले सप्ताह रेलवे अधिकारियों ने भवन निर्माण का काम शुरू करवा दिया। इसके तहत स्वचलित सीढि़यों के पास बन रहे भवन पर मोटी स्लेब और पिलर बनने लगे। स्वचलित सीढि़यों के प्लेटफार्म पर कसे जाने वाले लोहे के गर्डरों की खेप भी पहुंच चुकी है।
मुख्य भवन का रुका है काम
मुख्य भवन के करीब 25 फीट हिस्से में दो मंजिला भवन बन गया। हालांकि इसके अलावा
करीब 200 फीट दूरी तक का हिस्से में कहीं पूरे तो कहीं अधूरे पिलर खड़े हैं। फिलहाल कार्यदायी संस्था ने यहां काम शुरू नहीं किया है।
-कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया है। अब इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों की देखरेख में काम में तेजी लाई जाएगी। गुणवत्ता पर विशेष खयाल रखा जाएगा।
-संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर।