{"_id":"68657e20509838b8a90982a6","slug":"mp-found-expired-medicines-and-dirt-in-chc-farrukhabad-news-c-222-1-ka11004-126303-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: सीएचसी में सांसद को मिलीं एक्सपायर दवाएं और गंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: सीएचसी में सांसद को मिलीं एक्सपायर दवाएं और गंदगी
विज्ञापन


कायमगंज।जिले की बेपटरी स्वास्थ सेवाओं की पोल सांसद के औचक निरीक्षण में खुल गई। बुधवार को सांसद मुकेश राजपूत के कायमगंज सीएचसी निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाहियां उजागर हुईं।दवा वितरण कक्ष में एक्सपायरी दवाओं के सहारे मरीजों का इलाज किया जा रहा था।वहीं निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी कक्ष के बेड पर चादरें तक नहीं मिलीं, शौचालय गंदगी से बजबजा रहे थे।
कायमगंज सीएचसी के निरीक्षण के दौरान सांसद दवा वितरण कक्ष पहुंच गए। जहां कई दवाएं एक या दो माह में ही एक्सपायर होने वाली पाई गईं। कुछ दवाएं तो पूरी तरह एक्सपायर भी मिल गईं। जबकि नियम है कि तीन माह में एक्सपायर होने वाली दवाएं अलग रैक में रखी जाएं।निरीक्षण के दौरान एनएचएम के दवा कक्ष पर ताला लटका मिला और वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। सांसद ने फार्मासिस्ट पर भी नाराजगी जताई।
महिला अस्पताल के डिलीवरी कक्ष के निरीक्षण में तैनात डॉक्टर मधु अग्रवाल नदारद मिलीं। उपस्थिति रजिस्टर में सीएल अंकित मिला। सांसद ने कहा कि जानकारी मिली है कि डॉ. मधु अपने पति का निजी अस्पताल चला रही हैं और सरकारी अस्पताल में कभी-कभार ही आती हैं। सांसद ने 72 घंटे से पहले प्रसूताओं को घर भेजने पर भी सवाल उठाए। इसी दौरान एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की भी शिकायत मिली, जो कभी अस्पताल नहीं आती लेकिन रजिस्टर में रोजाना उपस्थिति दर्ज रहती है। बुधवार को भी वह अनुपस्थित पाई गई जबकि रजिस्टर में हाजिरी चढ़ी थी।
सांसद ने मौके से ही सीएमओ को फोन कर नाराजगी जताई और बाद में डीएम को पूरी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द सुधार के निर्देश देने की मांग की। निरीक्षण के दौरान डॉ. विपिन कुमार, डॉ. अमरेश कुमार मौजूद रहे। साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष फतेहचंद राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अनूप मिश्रा, चीनी मिल उपाध्यक्ष जय गंगवार, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, रश्मि दुबे और महेंद्र राजपूत भी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि कुछ कर्मचारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
विज्ञापन
Trending Videos
कायमगंज सीएचसी के निरीक्षण के दौरान सांसद दवा वितरण कक्ष पहुंच गए। जहां कई दवाएं एक या दो माह में ही एक्सपायर होने वाली पाई गईं। कुछ दवाएं तो पूरी तरह एक्सपायर भी मिल गईं। जबकि नियम है कि तीन माह में एक्सपायर होने वाली दवाएं अलग रैक में रखी जाएं।निरीक्षण के दौरान एनएचएम के दवा कक्ष पर ताला लटका मिला और वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। सांसद ने फार्मासिस्ट पर भी नाराजगी जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला अस्पताल के डिलीवरी कक्ष के निरीक्षण में तैनात डॉक्टर मधु अग्रवाल नदारद मिलीं। उपस्थिति रजिस्टर में सीएल अंकित मिला। सांसद ने कहा कि जानकारी मिली है कि डॉ. मधु अपने पति का निजी अस्पताल चला रही हैं और सरकारी अस्पताल में कभी-कभार ही आती हैं। सांसद ने 72 घंटे से पहले प्रसूताओं को घर भेजने पर भी सवाल उठाए। इसी दौरान एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की भी शिकायत मिली, जो कभी अस्पताल नहीं आती लेकिन रजिस्टर में रोजाना उपस्थिति दर्ज रहती है। बुधवार को भी वह अनुपस्थित पाई गई जबकि रजिस्टर में हाजिरी चढ़ी थी।
सांसद ने मौके से ही सीएमओ को फोन कर नाराजगी जताई और बाद में डीएम को पूरी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द सुधार के निर्देश देने की मांग की। निरीक्षण के दौरान डॉ. विपिन कुमार, डॉ. अमरेश कुमार मौजूद रहे। साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष फतेहचंद राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अनूप मिश्रा, चीनी मिल उपाध्यक्ष जय गंगवार, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, रश्मि दुबे और महेंद्र राजपूत भी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि कुछ कर्मचारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।