{"_id":"686565998fbf76e0c00aa06e","slug":"farrukhabad-constable-of-women-police-station-misdeed-with-minor-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: महिला थाने के सिपाही ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, जांच के बाद होगी रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: महिला थाने के सिपाही ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, जांच के बाद होगी रिपोर्ट दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 10:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Farrukhabad News: महिला थाने के सिपाही ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। खोजबीन के दौरान परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया। जबकि चालक भाग निकला।

चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

विस्तार
स्कूल गई व्यापारी की नाबालिग पुत्री को अगवा कर सिपाही ने दुष्कर्म किया। खोजबीन के दौरान थाने से चंद कदम की दूरी पर परिजनों ने सिपाही को कार समेत पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कार चालक भागने में सफल रहा। जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद थाने पहुंचे। किशोरी के पिता ने सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी कपड़ा व्यापारी की 15 वर्षीय पुत्री बुधवार सुबह स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री कक्षा 11 में पढ़ती है। आरोप है कि सिपाही ने पुत्री को कार में बैठाकर अपहरण कर लिया। सिपाही ने तमंचे के बल पर पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। पुत्री घर नहीं लौटी तो व्यापारी व उसके पुत्र ने किशोरी की खोजबीन की। थाने से कुछ दूरी पर पिता ने कार से पुत्री को उतरते देखा। इस पर उन्होंने कार के आगे बाइक लगा दी। लेकिन माैका पाकर चालक मौके से भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित पिता ने आरोपी सिपाही को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुत्री ने अपने साथ दुष्कर्म की बात बताई। किशोरी के साथ सिपाही द्वारा दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही सीओ मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी थाने पहुंचे। पीड़ित पिता ने सिपाही व कार चालक के खिलाफ तहरीर दी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सीओ मोहम्मदाबाद मौके पर हैं। गहनता से जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीओ मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी ने बताया कि सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप है। रिपोर्ट दर्ज कर सिपाही को निलंबित किया जाएगा।