{"_id":"697d051e32c9782636010d99","slug":"heavy-vehicles-will-be-subject-to-route-diversion-in-the-district-from-tonight-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-136685-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: जनपद में आज रात से भारी वाहनों को होगा रूट डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: जनपद में आज रात से भारी वाहनों को होगा रूट डायवर्जन
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने शनिवार रात आठ बजे से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने रूट डायवर्जन कर भारी वाहनों शहर से बाहर से ही निकालने के आदेश दिए हैं। गंगा स्नान समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
पांचालघाट गंगा तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। इससे एक फरवरी को पूर्णिमा पर गंगा स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने की तैयारी कर ली है। पांचालघाट गंगा तट पर पूर्णिमा को जहां एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। वहीं बरगदियाघाट, श्रंगीरामपुर व ढाई घाट पर भी बड़ी संख्या में स्नानार्थी पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जाम की समस्या से निपटने के लिए शनिवार रात आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। इससे पड़ोसी जनपदों से आने वाले भारी वाहन ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डंपर, लोडर आदि के जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एसपी ने भारी वाहनों को जिले की सीमा से पहले ही राेकने के आदेश दिए हैं।
इन स्थानों पर डायवर्ट किए जाएंगे भारी वाहन
कन्नौज से कानपुर रोड होते हुए फतेहगढ़ आने वाले भारी वाहनों को जिला जेल क्रासिंग से सेंट्रल जेल मैनपुरी के लिए डायवर्ट किया जाएगा।शाहजहांपुर जलालाबाद से आने वाले माल वाहनों को डबरी तिराहा से अमृतपुर होते हुए बरेली मार्ग पर जाएंगे। मैनपुरी बेवर से फतेहगढ़ आने वाले माल वाहनों को सेंट्रल जेल चौराहे से आईटीआई चौराहा, ढिलावल तिराहा, फैजबाग तिराहा शमसाबाद के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
पांचालघाट गंगा तट तक स्नानार्थियों के नहीं जा सकेंगे छोटे वाहन, पार्किंग स्थल चिह्नित
पांचालघाट गंगा तट पर स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए छोटे वाहनों के आने पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं। इससे गंगा तट तक स्नानार्थियों को वाहन रास्ते में खड़े कर पैदल ही जाना पड़ेगा।
इन स्थानों पर खड़े होंगे छोटे वाहन
गंगा स्नान के लिए बरेली, शाहजहांपुर व बदायूं मार्ग होते हुए पांचालघाट आने वाले वाहनों को वन चेतना में पार्क किया जाएगा। इटावा व छिबरामऊ से पांचालघाट आने वाले वाहनों की राधारानी हास्पिटल के पास पार्किंग होगी। नवाबगंज, शमसाबाद, लालगेट तिराहा, कादरीगेट तिराहा व लकूला रोड से आने वाले वाहन मालती गार्डन में खड़े कराए जाएंगे। मिलेट्री चौराहा से आर्मी कैंट मार्ग से पांचालघाट आने वाले छोटे वाहनों को सोनू टॉल के पास खड़ा कराया जाएगा।
Trending Videos
पांचालघाट गंगा तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। इससे एक फरवरी को पूर्णिमा पर गंगा स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने की तैयारी कर ली है। पांचालघाट गंगा तट पर पूर्णिमा को जहां एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। वहीं बरगदियाघाट, श्रंगीरामपुर व ढाई घाट पर भी बड़ी संख्या में स्नानार्थी पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जाम की समस्या से निपटने के लिए शनिवार रात आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। इससे पड़ोसी जनपदों से आने वाले भारी वाहन ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डंपर, लोडर आदि के जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एसपी ने भारी वाहनों को जिले की सीमा से पहले ही राेकने के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन स्थानों पर डायवर्ट किए जाएंगे भारी वाहन
कन्नौज से कानपुर रोड होते हुए फतेहगढ़ आने वाले भारी वाहनों को जिला जेल क्रासिंग से सेंट्रल जेल मैनपुरी के लिए डायवर्ट किया जाएगा।शाहजहांपुर जलालाबाद से आने वाले माल वाहनों को डबरी तिराहा से अमृतपुर होते हुए बरेली मार्ग पर जाएंगे। मैनपुरी बेवर से फतेहगढ़ आने वाले माल वाहनों को सेंट्रल जेल चौराहे से आईटीआई चौराहा, ढिलावल तिराहा, फैजबाग तिराहा शमसाबाद के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
पांचालघाट गंगा तट तक स्नानार्थियों के नहीं जा सकेंगे छोटे वाहन, पार्किंग स्थल चिह्नित
पांचालघाट गंगा तट पर स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए छोटे वाहनों के आने पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं। इससे गंगा तट तक स्नानार्थियों को वाहन रास्ते में खड़े कर पैदल ही जाना पड़ेगा।
इन स्थानों पर खड़े होंगे छोटे वाहन
गंगा स्नान के लिए बरेली, शाहजहांपुर व बदायूं मार्ग होते हुए पांचालघाट आने वाले वाहनों को वन चेतना में पार्क किया जाएगा। इटावा व छिबरामऊ से पांचालघाट आने वाले वाहनों की राधारानी हास्पिटल के पास पार्किंग होगी। नवाबगंज, शमसाबाद, लालगेट तिराहा, कादरीगेट तिराहा व लकूला रोड से आने वाले वाहन मालती गार्डन में खड़े कराए जाएंगे। मिलेट्री चौराहा से आर्मी कैंट मार्ग से पांचालघाट आने वाले छोटे वाहनों को सोनू टॉल के पास खड़ा कराया जाएगा।
