{"_id":"697d0fd3be36ba8def0cdd09","slug":"the-roadways-fleet-includes-27-dilapidated-buses-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108887-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: रोडवेज के बेड़े में 27 खटारा बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: रोडवेज के बेड़े में 27 खटारा बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का दावा करने वाले राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थानीय डिपो की 120 बसों में 27 खटारा हैं। इन्हें नीलामी की श्रेणी में रखा गया है। यह बसें आए दिन रास्ते में धोखा दे जाती हैं। लिहाजा यात्री परेशान होते हैं। कई बसों की बैटरी खराब होने से यात्री धक्का लगाने को मजबूर हैं।
स्थानीय डिपो के बेड़े में इस समय 94 निगम और 26 बसें अनुबंधित हैं। निगम की 27 बसें ऐसी हैं, जो कंडम होने की समय सीमा को हर स्तर से पार कर चुकी हैं। यह बसें निर्धारित किलोमीटर और वर्ष भी पूरी कर चुकी हैं। इसके बावजूद इन बसों को आगरा, कानपुर, हरदोई, बदायूं जैसे लंबे मार्गों पर चलाया जाता है।
नीलामी के लिए इनकी सूची भी निगम को भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद इन बसों को सड़कों पर चलाया जा रहा है। हर माह रास्ते में 10 बसें तक खराब हो जाती हैं। इससे स्टाफ ही नहीं बल्कि सवारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर स्थानीय अधिकारी गंभीर नहीं हैं। एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि मरम्मत में कोई कमी नहीं होती। कुछ बसें नीलाम होने वाली हैं। अब और गंभीरता से काम करवाने के बाद ही बस को सड़क पर भेजा जाएगा।
Trending Videos
स्थानीय डिपो के बेड़े में इस समय 94 निगम और 26 बसें अनुबंधित हैं। निगम की 27 बसें ऐसी हैं, जो कंडम होने की समय सीमा को हर स्तर से पार कर चुकी हैं। यह बसें निर्धारित किलोमीटर और वर्ष भी पूरी कर चुकी हैं। इसके बावजूद इन बसों को आगरा, कानपुर, हरदोई, बदायूं जैसे लंबे मार्गों पर चलाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीलामी के लिए इनकी सूची भी निगम को भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद इन बसों को सड़कों पर चलाया जा रहा है। हर माह रास्ते में 10 बसें तक खराब हो जाती हैं। इससे स्टाफ ही नहीं बल्कि सवारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर स्थानीय अधिकारी गंभीर नहीं हैं। एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि मरम्मत में कोई कमी नहीं होती। कुछ बसें नीलाम होने वाली हैं। अब और गंभीरता से काम करवाने के बाद ही बस को सड़क पर भेजा जाएगा।
