{"_id":"697d068f97ea4b2a310994b3","slug":"the-dairy-owners-car-was-attacked-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108896-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: डेयरी संचालक की कार पर हमला, रुपये व जेवर लूटने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: डेयरी संचालक की कार पर हमला, रुपये व जेवर लूटने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
फोटो-30 लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में लेटे घायल रमेश पाठक। स्रोत: जागरूक पाठक
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। कानपुर से लौटते समय डेयरी संचालक की कार पर घात लगाए बैठे दबंगों ने हमला बोल दिया। चाकू से बार करने पर कई जगह घायल हो गए। पुत्र और मां को भी पकड़कर पीट दिया। हमलावर कार में रखे 54 हजार रुपये, चेन व मां का कुंडल लूटकर फरार हो गए। घायल पिता-पुत्र का देर रात डॉक्टरी परीक्षण कराया गया।
कादरीगेट थाना क्षेत्र के गांव परियापुर निवासी रमेश पाठक (46) दूध डेयरी का काम करते हैं। वह अपनी कार से बृहस्पतिवार रात कानपुर से लौट रहे थे। कार में 54 हजार रुपये रखे थे। जैसे ही गांव की मोड़ पर पहुंते, तो घात लगाए बैठे हमलावरों ने रोकने का प्रयास किया। उन्होंने कार भगाकर अपनी पार्किंग में खड़ी की। पीछे से बाइकों से आए दबंग पकड़कर ले जाने लगे। मारपीट शुरू की तो चीख पुकार सुनकर पुत्र और मां भी आ गईं। इस पर डंडों और ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे 54 हजार रुपये लूट लिए।
चाकू से बार करके पिता को और पुत्र राजन पाठक (21) को घायल कर दिया। राजन ने गले से चेन और मां का कुंडल भी लूट कर ले जाने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। इससे पहले ही दबंग घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे। राजन पाठक ने थाने में दी तहरीर में रुपये, चेन व मां का कुंडल लूटने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि मामला मारपीट का है। लूट जैसी घटना नहीं लग रही है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।
अस्पताल में दो घंटे बाद पहुंची मजरूबी चिट्ठी
थाना पुलिस की लेटलतीफी इतनी कि घायल पिता-पुत्र रात करीब 9.21 बजे लोहिया अस्पताल पुलिस के साथ पहुंच गए थे। मगर डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए रात 11.30 बजे मजरूबी चिट्ठी पहुंच सकी। इतने समय तक उनका इलाज भी नहीं किया जा सका। घायल इमरजेंसी के बेड पर चीखता रहा।
Trending Videos
कादरीगेट थाना क्षेत्र के गांव परियापुर निवासी रमेश पाठक (46) दूध डेयरी का काम करते हैं। वह अपनी कार से बृहस्पतिवार रात कानपुर से लौट रहे थे। कार में 54 हजार रुपये रखे थे। जैसे ही गांव की मोड़ पर पहुंते, तो घात लगाए बैठे हमलावरों ने रोकने का प्रयास किया। उन्होंने कार भगाकर अपनी पार्किंग में खड़ी की। पीछे से बाइकों से आए दबंग पकड़कर ले जाने लगे। मारपीट शुरू की तो चीख पुकार सुनकर पुत्र और मां भी आ गईं। इस पर डंडों और ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे 54 हजार रुपये लूट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चाकू से बार करके पिता को और पुत्र राजन पाठक (21) को घायल कर दिया। राजन ने गले से चेन और मां का कुंडल भी लूट कर ले जाने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। इससे पहले ही दबंग घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे। राजन पाठक ने थाने में दी तहरीर में रुपये, चेन व मां का कुंडल लूटने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि मामला मारपीट का है। लूट जैसी घटना नहीं लग रही है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।
अस्पताल में दो घंटे बाद पहुंची मजरूबी चिट्ठी
थाना पुलिस की लेटलतीफी इतनी कि घायल पिता-पुत्र रात करीब 9.21 बजे लोहिया अस्पताल पुलिस के साथ पहुंच गए थे। मगर डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए रात 11.30 बजे मजरूबी चिट्ठी पहुंच सकी। इतने समय तक उनका इलाज भी नहीं किया जा सका। घायल इमरजेंसी के बेड पर चीखता रहा।
