{"_id":"68c9b3344ef04e3327027757","slug":"relatives-are-threatening-to-take-minor-granddaughter-away-from-school-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-129968-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: रिश्तेदार नाबालिग नातिन को स्कूल से उठवाने की दे रहे धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: रिश्तेदार नाबालिग नातिन को स्कूल से उठवाने की दे रहे धमकी
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी वृद्धा ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर नातिन को बचाने की गुहार लगाई है।
उन्होंने शिकायत की कि रिश्तेदार नाबालिग नातिन को स्कूल से उठवाने की धमकी दे रहे। रिश्तेदार अपने पुत्र से नातिन का विवाह कराने का दबाव भी डाल रहे हैं।
आरोप है कि रिश्तेदार के पुत्र ने उसकी नातिन को स्कूल जाते समय रोका और घर में घुसकर नातिन से मारपीट की। एएसपी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
वृद्धा अपनी नातिन के साथ एएसपी डॉ. संजय कुमार से मंगलवार को मिलीं। उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि नातिन एक जीजीआईसी में कक्षा आठ में पढ़ती है। सिविल लाइन बरगदियाघाट निवासी उनके एक रिश्तेदार का पुत्र नातिन को स्कूल आते-जाते परेशान करता है।
14 सितंबर को रिश्तेदार से शिकायत की तो पिता-पुत्र अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस आए। नातिन के साथ हमलावरों ने मारपीट की। हमलावर नातिन को जबरन उठाकर ले जाने लगे।
पीड़ित ने मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी एएसपी को दिखाए। एएसपी ने फतेहगढ़ कोतवाल को मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एएसपी ने बताया कि वृद्धा ने नातिन के साथ मारपीट किए जाने व जबरन शादी करवाए जाने की शिकायत की है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Trending Videos
उन्होंने शिकायत की कि रिश्तेदार नाबालिग नातिन को स्कूल से उठवाने की धमकी दे रहे। रिश्तेदार अपने पुत्र से नातिन का विवाह कराने का दबाव भी डाल रहे हैं।
आरोप है कि रिश्तेदार के पुत्र ने उसकी नातिन को स्कूल जाते समय रोका और घर में घुसकर नातिन से मारपीट की। एएसपी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वृद्धा अपनी नातिन के साथ एएसपी डॉ. संजय कुमार से मंगलवार को मिलीं। उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि नातिन एक जीजीआईसी में कक्षा आठ में पढ़ती है। सिविल लाइन बरगदियाघाट निवासी उनके एक रिश्तेदार का पुत्र नातिन को स्कूल आते-जाते परेशान करता है।
14 सितंबर को रिश्तेदार से शिकायत की तो पिता-पुत्र अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस आए। नातिन के साथ हमलावरों ने मारपीट की। हमलावर नातिन को जबरन उठाकर ले जाने लगे।
पीड़ित ने मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी एएसपी को दिखाए। एएसपी ने फतेहगढ़ कोतवाल को मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एएसपी ने बताया कि वृद्धा ने नातिन के साथ मारपीट किए जाने व जबरन शादी करवाए जाने की शिकायत की है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।