{"_id":"5e5e95988ebc3eeb434ddf1f","slug":"shivani-s-condition-improves-after-her-hair-falls-farrukhabad-news-knp548383464","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेट में बालों का गुच्छा निकलने के बाद सुधर रही शिवानी की सेहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पेट में बालों का गुच्छा निकलने के बाद सुधर रही शिवानी की सेहत
विज्ञापन
लोहिया अस्पताल में भर्ती शिवानी।
- फोटो : FARRUKHABAD
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। ट्राइकोफेजिया से पीड़ित किशोरी के पेट से साढ़े चार किलो बालों का गुच्छा निकलने के बाद सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। काफी बड़ा ऑपरेशन होने से किशोरी अभी भी अचेत है।
कायमगंज कोतवाली के गांव मई रसीदपुर निवासी सुनील कुमार की 15 वर्षीय पुत्री शिवानी कई महीनोे से पेट दर्द से परेशान थी। परिजन करीब 15 दिन पहले डा. राममनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल लेकर उसे पहुंचे थे। उन्होंने सर्जन डा. इमरान अली को दिखाया। उन्होंने जांच के बाद अल्ट्रासाउंड कराया, तो पेट में बालों का गुच्छा नजर आया।
इस पर पिता सुनील को ऑपरेशन कराने की सलाह दी। चूंकि ऑपरेशन काफी कठिन था, फिर भी डाक्टर ने दो मार्च को उसे सफलता से अंजाम दिया। ऑपरेशन में किशोरी के पेट में साढ़े चार किलो बालों का गुच्छा निकला। किशोरी को लोहिया के जनरल वार्ड एफ-5 में रखा गया है। उसकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। फिलहाल वह नली के रास्ते तरल पदार्थ ही ले रही है।
बच्चों के लिए डॉक्टर की सलाह
ऑपरेशन करने वाले सर्जन डा. इमरान अली अभिभावकों को बच्चों के प्रति सजग रहने की सलाह देते हैं। कहा कि बच्चे रोजाना सात-आठ घंटे की नींद लें। बच्चों के सोने की जगह बेडशीट, कपड़ों, सिरहाने ज्यादा बाल दिखें, तो गंभीरता से लें। बच्चे के साथ अधिक समय बिताएं। बच्चे की भूख कम हो जाए या खाना खाने के बाद उल्टी आए, तो उसे गंभीरता से लें।
कायमगंज कोतवाली के गांव मई रसीदपुर निवासी सुनील कुमार की 15 वर्षीय पुत्री शिवानी कई महीनोे से पेट दर्द से परेशान थी। परिजन करीब 15 दिन पहले डा. राममनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल लेकर उसे पहुंचे थे। उन्होंने सर्जन डा. इमरान अली को दिखाया। उन्होंने जांच के बाद अल्ट्रासाउंड कराया, तो पेट में बालों का गुच्छा नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर पिता सुनील को ऑपरेशन कराने की सलाह दी। चूंकि ऑपरेशन काफी कठिन था, फिर भी डाक्टर ने दो मार्च को उसे सफलता से अंजाम दिया। ऑपरेशन में किशोरी के पेट में साढ़े चार किलो बालों का गुच्छा निकला। किशोरी को लोहिया के जनरल वार्ड एफ-5 में रखा गया है। उसकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। फिलहाल वह नली के रास्ते तरल पदार्थ ही ले रही है।
बच्चों के लिए डॉक्टर की सलाह
ऑपरेशन करने वाले सर्जन डा. इमरान अली अभिभावकों को बच्चों के प्रति सजग रहने की सलाह देते हैं। कहा कि बच्चे रोजाना सात-आठ घंटे की नींद लें। बच्चों के सोने की जगह बेडशीट, कपड़ों, सिरहाने ज्यादा बाल दिखें, तो गंभीरता से लें। बच्चे के साथ अधिक समय बिताएं। बच्चे की भूख कम हो जाए या खाना खाने के बाद उल्टी आए, तो उसे गंभीरता से लें।