{"_id":"6429cdef0aac2f6f860124c4","slug":"teenager-missing-accused-of-kidnapping-farrukhabad-news-c-12-1-159402-2023-04-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: बाल कटाने निकला किशोर लापता, अपहरण का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: बाल कटाने निकला किशोर लापता, अपहरण का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 03 Apr 2023 12:18 AM IST
विज्ञापन

कमालगंज। कस्बा में बाल कटाने जाने की बात कहकर घर से निकला किशोर लापता हो गया। दूसरे दिन भी पता न चलने पर पिता ने पुत्र के अपहरण का आरोप लगाकर तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पिता ने बताया रात में फोन कर पुत्र ने अपहरण होने की जानकारी दी थी।
थाना क्षेत्र के भटपुरा ग्राम पंचायत के मजरा आजाद नगर निवासी मतलूब मजदूरी करते है। शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे उनका पुत्र चांदबाबू (16) मां गुलशन बेगम से पांच सौ रुपये लेकर कस्बा में बाल कटाने जाने की बात कहकर घर से साइकिल से निकला था। देर रात तक चांदबाबू जब घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। लेकिन उसका पता नहीं चला।
रविवार दोपहर मतलूब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशफाक अली के साथ थाने पहुंचा और घटना के संबंध में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मतलूब ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे पुत्र चांदबाबू ने अपने फोन से बड़े पुत्र शादाब को फोन कर बताया कि उसे दो-तीन लोग पकड़ कर कहीं ले जा रहे हैं। इसके बाद चांदबाबू का मोबाइल बंद हो गया। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोर की तलाश की जा रही। उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली है।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना क्षेत्र के भटपुरा ग्राम पंचायत के मजरा आजाद नगर निवासी मतलूब मजदूरी करते है। शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे उनका पुत्र चांदबाबू (16) मां गुलशन बेगम से पांच सौ रुपये लेकर कस्बा में बाल कटाने जाने की बात कहकर घर से साइकिल से निकला था। देर रात तक चांदबाबू जब घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। लेकिन उसका पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार दोपहर मतलूब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशफाक अली के साथ थाने पहुंचा और घटना के संबंध में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मतलूब ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे पुत्र चांदबाबू ने अपने फोन से बड़े पुत्र शादाब को फोन कर बताया कि उसे दो-तीन लोग पकड़ कर कहीं ले जा रहे हैं। इसके बाद चांदबाबू का मोबाइल बंद हो गया। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोर की तलाश की जा रही। उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली है।