{"_id":"6962a501a52e23e2da0e14d8","slug":"the-accountants-body-was-found-near-the-stove-murder-is-suspected-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108623-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: मुनीम का चूल्हे के पास पड़ा मिला शव, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: मुनीम का चूल्हे के पास पड़ा मिला शव, हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:44 AM IST
विज्ञापन
फोटो-10 रघुवीर यादव। फाइल फोटो
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। शहर से सटे भाऊपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर चूल्हे के पास अविवाहित मुनीम का शव पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। शनिवार सुबह चाय बनाकर पीने के बाद वह चूल्हे के पास पड़े मिले। उनके पैर भी झुलसे थे। छह माह पहले से ही भट्ठे पर काम कर रहे थे।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव कुइयां खेड़ा निवासी रघुवीर यादव (60) छह माह पहले कादरीगेट थाने के गांव भाऊपुर स्थित ईंट भट्ठे पर मुनीम थे। वह भट्ठे पर ही सोते थे। पास में ही बने चूल्हे के पास शनिवार सुबह आठ बजे के करीब कुछ लोगों ने शव पड़ा देखा। उनके पैर आग में झुलसे थे। सूचना पाकर बड़े भाई विजेंद्र यादव, भतीजे सोनू यादव, पिंटू यादव मौके पर पहुंचे। एक पैर आग से काफी जला था, जबकि दूसरा कम।
भट्ठे के चौकीदार ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब उन्होंने चाय बनाकर पी थी। इसके बाद वह चले गए। इसी दौरान उनके साथ कुछ दुर्घटना हो गई। भतीजे सोनू यादव ने बताया कि भट्ठा मालिक को सूचना दी गई। इसके बावजूद उन्होंने आने की जरूरत नहीं समझी। चाचा की स्वाभाविक मौत नहीं हुई बल्कि उनकी हत्या की गई है। वह इस मामले में तहरीर देंगे। भाई विजेंद्र ने भी संदेह व्यक्त किया। बताया कि उनकी शादी नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि हालातों को देख हत्या होना प्रतीत नहीं हो रहा है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
Trending Videos
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव कुइयां खेड़ा निवासी रघुवीर यादव (60) छह माह पहले कादरीगेट थाने के गांव भाऊपुर स्थित ईंट भट्ठे पर मुनीम थे। वह भट्ठे पर ही सोते थे। पास में ही बने चूल्हे के पास शनिवार सुबह आठ बजे के करीब कुछ लोगों ने शव पड़ा देखा। उनके पैर आग में झुलसे थे। सूचना पाकर बड़े भाई विजेंद्र यादव, भतीजे सोनू यादव, पिंटू यादव मौके पर पहुंचे। एक पैर आग से काफी जला था, जबकि दूसरा कम।
विज्ञापन
विज्ञापन
भट्ठे के चौकीदार ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब उन्होंने चाय बनाकर पी थी। इसके बाद वह चले गए। इसी दौरान उनके साथ कुछ दुर्घटना हो गई। भतीजे सोनू यादव ने बताया कि भट्ठा मालिक को सूचना दी गई। इसके बावजूद उन्होंने आने की जरूरत नहीं समझी। चाचा की स्वाभाविक मौत नहीं हुई बल्कि उनकी हत्या की गई है। वह इस मामले में तहरीर देंगे। भाई विजेंद्र ने भी संदेह व्यक्त किया। बताया कि उनकी शादी नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि हालातों को देख हत्या होना प्रतीत नहीं हो रहा है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे।