{"_id":"6962a3f7d3719419bd0d96ed","slug":"the-woman-was-thrown-out-of-her-house-for-a-car-and-five-lakh-rupees-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-135629-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: कार व पांच लाख के लिए महिला को घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: कार व पांच लाख के लिए महिला को घर से निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कायमगंज (फर्रुखाबाद)। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति समेत चार ससुरालीजन के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
नगर के मोहल्ला पाठक निवासी साक्षी की शादी 17 नवंबर 2021 को सागर पुत्र संतोष निवासी मोहल्ला इंद्रानगर, थाना छिबरामऊ, जनपद कन्नौज से हुई थी। पीड़िता के अनुसार, विवाह में मायके पक्ष ने करीब 20 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके बावजूद शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले कार और पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। आरोप लगाया कि इसी बीच पति ने व्यापार बढ़ाने के नाम पर उसके पिता से सात लाख रुपये भी ले लिए, जो वापस नहीं किए। दहेज की मांग पूरी न होने पर आए दिन गालीगलौज और मारपीट की जाती रही। 20 जून 2024 को पति सागर, देवर गोपाल वर्मा, सास किरन, ससुर संतोष ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।
आरोप है कि 2 अक्तूबर 2025 को ससुरालीजन मायके पहुंचे और दोबारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले अलीगंज स्थित किराये के मकान में गैस खोलकर उसकी हत्या का प्रयास भी किया गया था। तब पड़ोसियों के हस्तक्षेप से उसकी जान बच सकी। प्रभारी निरीक्षक एमएम चतुर्वेदी ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
नगर के मोहल्ला पाठक निवासी साक्षी की शादी 17 नवंबर 2021 को सागर पुत्र संतोष निवासी मोहल्ला इंद्रानगर, थाना छिबरामऊ, जनपद कन्नौज से हुई थी। पीड़िता के अनुसार, विवाह में मायके पक्ष ने करीब 20 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके बावजूद शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले कार और पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। आरोप लगाया कि इसी बीच पति ने व्यापार बढ़ाने के नाम पर उसके पिता से सात लाख रुपये भी ले लिए, जो वापस नहीं किए। दहेज की मांग पूरी न होने पर आए दिन गालीगलौज और मारपीट की जाती रही। 20 जून 2024 को पति सागर, देवर गोपाल वर्मा, सास किरन, ससुर संतोष ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि 2 अक्तूबर 2025 को ससुरालीजन मायके पहुंचे और दोबारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले अलीगंज स्थित किराये के मकान में गैस खोलकर उसकी हत्या का प्रयास भी किया गया था। तब पड़ोसियों के हस्तक्षेप से उसकी जान बच सकी। प्रभारी निरीक्षक एमएम चतुर्वेदी ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।