{"_id":"635d721f99798919225b5546","slug":"traders-clashed-with-the-team-that-reached-to-clear-the-pavement-farrukhabad-news-knp7255685106","type":"story","status":"publish","title_hn":"फुटपाथ खाली कराने पहुंची टीम से विवाद, बैरंग लौटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फुटपाथ खाली कराने पहुंची टीम से विवाद, बैरंग लौटी
विज्ञापन
लाल सराय में फुटपाथ पर लगी ठेली हटाने पहुंचे पालिका कर्मियों होती नोकझोंक। संवाद
- फोटो : FARRUKHABAD
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। घुमना से लालगेट तक फुटपाथ खाली कराने पहुंची पालिका की टीम से विवाद हो गया। व्यापारी नेता ने लाल सराय के दुकानदारों को परेशान करने का आरोप लगाया।
विरोध बढ़ने के बाद टीम बैरंग लौट गई। साथ में मौजूद पुलिस कर्मी लोगों को समझाते रहे।
नगर पालिका परिषद के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह, कर अधीक्षक जगजीवन राम, कर निरीक्षक योगेंद्र यादव, मिथुन कुमार आदि कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ शनिवार शाम चार बजे घुमना से फुटपाथ खाली कराने का अभियान चलाया।
दुकानों के बाहर फुटपाथ पर लगी मिठाई, बताशा, सब्जी आदि दुकानदारों को सामान हटाने की हिदायत दी। पालिका की टीम लाल सराय में सब्जी दुकानदारों, ठेली वालों को हटवा रही थी, तभी सूचना मिलते ही व्यापारी नेता राजू गुप्ता कई लोगों के साथ पहुंच गए।
व्यापारी नेताओं ने पालिका कर्मियों को बेवजह परेशान न करने की बात कही। इस पर खाद्य निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह ने कुछ कह दिया, तो बात बढ़ गई।
व्यापारी नेताओं ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि हर बार अभियान लालगेट से घुमना तक चलता है। इस क्षेत्र के दुकानदारों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है।
व्यापारियों ने अधिकारियों को खरीखोटी सुनाईं।
कहा कि पहले अन्य मार्गों के फुटपाथ खाली कराएं। नोकझोंक के दौरान पुलिस कर्मी लोगों को दूर हटाते रहे। विरोध बढ़ता देख अधिकारी बैरंग लौट गए।
खाद्य निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि जाम से निजात दिलाने के लिए फुटपाथ खाली करना ही होगा। अब सभी मार्गों पर सख्ती बरती जाएगी।
Trending Videos
विरोध बढ़ने के बाद टीम बैरंग लौट गई। साथ में मौजूद पुलिस कर्मी लोगों को समझाते रहे।
नगर पालिका परिषद के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह, कर अधीक्षक जगजीवन राम, कर निरीक्षक योगेंद्र यादव, मिथुन कुमार आदि कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ शनिवार शाम चार बजे घुमना से फुटपाथ खाली कराने का अभियान चलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानों के बाहर फुटपाथ पर लगी मिठाई, बताशा, सब्जी आदि दुकानदारों को सामान हटाने की हिदायत दी। पालिका की टीम लाल सराय में सब्जी दुकानदारों, ठेली वालों को हटवा रही थी, तभी सूचना मिलते ही व्यापारी नेता राजू गुप्ता कई लोगों के साथ पहुंच गए।
व्यापारी नेताओं ने पालिका कर्मियों को बेवजह परेशान न करने की बात कही। इस पर खाद्य निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह ने कुछ कह दिया, तो बात बढ़ गई।
व्यापारी नेताओं ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि हर बार अभियान लालगेट से घुमना तक चलता है। इस क्षेत्र के दुकानदारों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है।
व्यापारियों ने अधिकारियों को खरीखोटी सुनाईं।
कहा कि पहले अन्य मार्गों के फुटपाथ खाली कराएं। नोकझोंक के दौरान पुलिस कर्मी लोगों को दूर हटाते रहे। विरोध बढ़ता देख अधिकारी बैरंग लौट गए।
खाद्य निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि जाम से निजात दिलाने के लिए फुटपाथ खाली करना ही होगा। अब सभी मार्गों पर सख्ती बरती जाएगी।