{"_id":"695d67cfe080c3eba308d0b8","slug":"140-thousand-rupees-defrauded-on-the-pretext-of-sending-abroad-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-146979-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: विदेश भेजने का झांसा देकर 1.40 हजार की धोखाधड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: विदेश भेजने का झांसा देकर 1.40 हजार की धोखाधड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
खखरेरू। थानाक्षेत्र में विदेश भेजने का झांसा देकर एक युवक से एक लाख 40 हजार की धोखाधड़ी की गई है। युवक को फर्जी वीजा और पासपोर्ट दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर खखरेरू पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
घरवासीपुर गांव निवासी राजकुमार के अनुसार थानाक्षेत्र के पौली गांव निवासी रियाजुद्दीन से उसकी मुलाकात हुई थी। रियाजुद्दीन ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया। मेडिकल, वीजा और पासपोर्ट के लिए एक लाख 40 हजार की मांग की। इसके बाद वह विदेश चला गया। विदेश पहुंचने के बाद रियाजुद्दीन ने 50 हजार रुपये की मांग की।
उसने अपने साथी अफसर अहमद को रुपये देने के लिए कहा। साथ ही टिकट और वीजा खर्चे के नाम पर 90 हजार रुपये की मांग की। उसने 60 हजार रुपये ऑनलाइन व 30 हजार नकद अफसर अहमद को दिए। रुपये लेने के बाद अफसर अहमद ने पासपोर्ट और वीजा दिया। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर जांच में पता चला कि पासपोर्ट और टिकट, वीजा फर्जी है। शिकायत करने पर उसने दोबारा टिकट भेजा लेकिन वह भी फर्जी निकला। फोन कर रुपये मांगने पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
घरवासीपुर गांव निवासी राजकुमार के अनुसार थानाक्षेत्र के पौली गांव निवासी रियाजुद्दीन से उसकी मुलाकात हुई थी। रियाजुद्दीन ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया। मेडिकल, वीजा और पासपोर्ट के लिए एक लाख 40 हजार की मांग की। इसके बाद वह विदेश चला गया। विदेश पहुंचने के बाद रियाजुद्दीन ने 50 हजार रुपये की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने अपने साथी अफसर अहमद को रुपये देने के लिए कहा। साथ ही टिकट और वीजा खर्चे के नाम पर 90 हजार रुपये की मांग की। उसने 60 हजार रुपये ऑनलाइन व 30 हजार नकद अफसर अहमद को दिए। रुपये लेने के बाद अफसर अहमद ने पासपोर्ट और वीजा दिया। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर जांच में पता चला कि पासपोर्ट और टिकट, वीजा फर्जी है। शिकायत करने पर उसने दोबारा टिकट भेजा लेकिन वह भी फर्जी निकला। फोन कर रुपये मांगने पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी।