{"_id":"6931dbeeb97b3fa02e05256f","slug":"airayan-defeated-hathgam-in-the-final-and-captured-the-trophy-fatehpur-news-c-217-1-fth1003-145010-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: फाइनल में ऐरायां ने हथगाम को हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: फाइनल में ऐरायां ने हथगाम को हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा
विज्ञापन
फोटो-12-विजेता टीम को ट्रॉफी देते ब्लॉक प्रमुख। संवाद
विज्ञापन
हथगाम। विकास खंड कासिमपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में तौसीफ वॉटसन के नेतृत्व वाली ऐरायां टीम ने हथगाम को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता टीम के कप्तानों को ऐरायां ब्लॉक प्रमुख कुंअर अनुज प्रताप सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की। वीरू भारती को मैन ऑफ द सीरीज और हामिद उर्फ कल्लू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लेने वाली ऐरायां ने हथगाम को 16 ओवर में 128 रन तक सीमित किया। हथगाम की ओर से सत्यम पटेल ने 30, गुड्डू लेफ्टी 24, जीशान 15 और तालिब अब्बास 13 रन बनाए। ऐरायां की तरफ से हामिद मुरली और वीरू भारती ने तीन-तीन विकेट लिए।
128 रनों का पीछा करते हुए ऐरायां की शुरुआत कप्तान तौसीफ वॉटसन के जल्दी आउट होने से मुश्किल हुई लेकिन ओसामा और अज्जू सोनी की शानदार साझेदारी ने टीम को जीत दिलाई। संदीप ओलंगा ने तीन ताबड़तोड़ छक्के लगाए, जबकि ओसामा ने छह और अज्जू ने तीन छक्के जड़े।
ब्लॉक प्रमुख ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोगों में राष्ट्रीय भावना पैदा करता है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि शहंशाह आब्दी, कवि शिव शरण बंधु हथगामी, पूर्व प्रधान नासिर, कमेटी सदस्य और कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लेने वाली ऐरायां ने हथगाम को 16 ओवर में 128 रन तक सीमित किया। हथगाम की ओर से सत्यम पटेल ने 30, गुड्डू लेफ्टी 24, जीशान 15 और तालिब अब्बास 13 रन बनाए। ऐरायां की तरफ से हामिद मुरली और वीरू भारती ने तीन-तीन विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
128 रनों का पीछा करते हुए ऐरायां की शुरुआत कप्तान तौसीफ वॉटसन के जल्दी आउट होने से मुश्किल हुई लेकिन ओसामा और अज्जू सोनी की शानदार साझेदारी ने टीम को जीत दिलाई। संदीप ओलंगा ने तीन ताबड़तोड़ छक्के लगाए, जबकि ओसामा ने छह और अज्जू ने तीन छक्के जड़े।
ब्लॉक प्रमुख ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोगों में राष्ट्रीय भावना पैदा करता है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि शहंशाह आब्दी, कवि शिव शरण बंधु हथगामी, पूर्व प्रधान नासिर, कमेटी सदस्य और कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

फोटो-12-विजेता टीम को ट्रॉफी देते ब्लॉक प्रमुख। संवाद