{"_id":"6931db8e75f117950e0fc37e","slug":"seven-colleges-with-poor-management-and-past-irregularities-may-be-excluded-from-the-list-fatehpur-news-c-217-1-brp1009-145004-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: खराब व्यवस्था और पुरानी गड़बड़ियों वाले सात कॉलेज सूची से हो सकते बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: खराब व्यवस्था और पुरानी गड़बड़ियों वाले सात कॉलेज सूची से हो सकते बाहर
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। अनंतिम केंद्र सूची पर कुल 115 आपत्तियां मिली हैं। इनमें छह स्कूलों के भवन, संसाधन और खराब व्यवस्था, गड़बड़ियों को लेकर गंभीर प्रश्न उठाए गए हैं।
वहीं एक विद्यालय पर 2017 में परीक्षार्थियों की कॉपियों के पन्ने फाड़ने का पुराना मामला दोबारा चर्चा में आया है। अब जिला स्तरीय समिति इन सभी आपत्तियों की जांच कर अंतिम फैसला लेगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले के 66,446 पंजीकृत परीक्षार्थियों के लिए 109 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। आपत्तियों में शामिल छह स्कूल संसाधन व मानक पूरे नहीं कर रहे हैं।
एक स्कूल पहले ही परीक्षार्थियों की कॉपियों के पन्ने फाड़ने के मामले में हाईकोर्ट तक पहुंचा और डिबार भी हुआ था। मामला अब समाप्त हो चुका है लेकिन समिति अंतिम निर्णय में इस तथ्य को ध्यान में रख सकती है।
इस वर्ष हाईस्कूल में 36,715 और इंटरमीडिएट में 29,731 छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षार्थी हितों और मानकों को ध्यान में रखते हुए दो राजकीय, तीन एडेड और दो निजी विद्यालय सूची से बाहर होने के संकेत हैं। डीएस रविंद्र सिंह के अनुसार समिति सभी पहलुओं की जांच कर नियमों के आधार पर निर्णय लेगी।
Trending Videos
वहीं एक विद्यालय पर 2017 में परीक्षार्थियों की कॉपियों के पन्ने फाड़ने का पुराना मामला दोबारा चर्चा में आया है। अब जिला स्तरीय समिति इन सभी आपत्तियों की जांच कर अंतिम फैसला लेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले के 66,446 पंजीकृत परीक्षार्थियों के लिए 109 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। आपत्तियों में शामिल छह स्कूल संसाधन व मानक पूरे नहीं कर रहे हैं।
एक स्कूल पहले ही परीक्षार्थियों की कॉपियों के पन्ने फाड़ने के मामले में हाईकोर्ट तक पहुंचा और डिबार भी हुआ था। मामला अब समाप्त हो चुका है लेकिन समिति अंतिम निर्णय में इस तथ्य को ध्यान में रख सकती है।
इस वर्ष हाईस्कूल में 36,715 और इंटरमीडिएट में 29,731 छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षार्थी हितों और मानकों को ध्यान में रखते हुए दो राजकीय, तीन एडेड और दो निजी विद्यालय सूची से बाहर होने के संकेत हैं। डीएस रविंद्र सिंह के अनुसार समिति सभी पहलुओं की जांच कर नियमों के आधार पर निर्णय लेगी।