{"_id":"697d0a0e3c4eae79dd0af7af","slug":"attempt-to-rape-daughter-in-law-by-threatening-to-drive-her-out-of-the-house-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148405-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: घर से भगाने की धमकी देकर बहू से दुष्कर्म की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: घर से भगाने की धमकी देकर बहू से दुष्कर्म की कोशिश
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। किचन में खाना पका रही बहू को ससुर ने दबोचकर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध पर कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने ससुर समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की है।
राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी 28 नवंबर 2024 को ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ हुई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि पति को बहनोई और बहन ने नशे का लती बना दिया। इससे पति उसे पीटने लगा।
आरोप है कि वह 26 जनवरी की सुबह किचन में खाना बना रही थी। सास पड़ोसी के घर गई थी। पति भी नहीं थे। तभी ससुर ने किचन में उसे पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा।
विरोध पर कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर ससुर ने घर से भगाने की धमकी दी और फिर भाग गया। पति को आपबीती बताई तो उसने पीट दिया। प्रभारी निरीक्षक एसबी सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Trending Videos
राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी 28 नवंबर 2024 को ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ हुई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि पति को बहनोई और बहन ने नशे का लती बना दिया। इससे पति उसे पीटने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि वह 26 जनवरी की सुबह किचन में खाना बना रही थी। सास पड़ोसी के घर गई थी। पति भी नहीं थे। तभी ससुर ने किचन में उसे पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा।
विरोध पर कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर ससुर ने घर से भगाने की धमकी दी और फिर भाग गया। पति को आपबीती बताई तो उसने पीट दिया। प्रभारी निरीक्षक एसबी सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
