फतेहपुर। छात्रों को स्कूल में ही खेलकूद में दक्ष बनाने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में दो मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक स्टेडियम पर करीब 4.90 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह स्टेडियम को राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के 2500 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं।
इन स्टेडियमों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल और जिम जैसी आधुनिक इनडोर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन्हें छात्र सभी मौसम में इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे विद्यालय स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और प्रतिभावान छात्रों को शुरुआती दौर में बेहतर अभ्यास का अवसर मिलेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारना और उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ व चुस्त-दुरुस्त बनाना है। शिक्षा और खेल के समन्वय से यह कदम छात्रों के सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होगा।

फोटो-07-राजकीय इंटर कालेज में हो रहा मिनी स्टेडियम का निर्माण। संवाद- फोटो : रायबरेली में पुलिस हिरासत में पकड़े गए आरोपी।