{"_id":"697d0b1e19122e282d0fe2e5","slug":"relationship-with-councilor-proved-costly-inspector-posted-in-bindki-reported-to-the-line-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148393-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: सभासद से रिश्तेदारी पड़ी भारी, बिंदकी में तैनात दरोगा लाइन हाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: सभासद से रिश्तेदारी पड़ी भारी, बिंदकी में तैनात दरोगा लाइन हाजिर
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बाग बादशाही किले में 26 जनवरी को हुए बवाल के बाद एसपी अनूप सिंह ने शुक्रवार को कोतवाली में तैनात दरोगा विधान सोनकर को लाइन हाजिर कर दिया। दरोगा का नाम बवाल में नामजद महाजनी वार्ड के सभासद सूर्या सोनकर से जुड़ा सामने आने के बाद यह कार्रवाई हुई है। दरोगा विधान सोनकर आरोपी सभासद का सगा बहनोई बताया जा रहा है।
कोतवाली के सैंमसी निवासी जगदीश्वर पटेल सरदार सेना के राष्ट्रीय प्रचारक हैं। इनके साथ किले में मारपीट हुई थी। मामले में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने 28 जनवरी को सभासद सूर्या सोनकर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तिरंगे के अपमान समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। घटना के बाद पुलिस पर सभासद को संरक्षण देने के आरोप भी लगे थे।
जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों को पता चला कि बिंदकी कोतवाली में तैनात दरोगा विधान सोनकर आरोपी सभासद के सगे बहनोई हैं। इससे आरोपी को अनुचित लाभ मिलने की बात सामने आई। इसे गंभीर मानते हुए एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। दरोगा विधान सोनकर जौनपुर जिले के निवासी हैं।
Trending Videos
कोतवाली के सैंमसी निवासी जगदीश्वर पटेल सरदार सेना के राष्ट्रीय प्रचारक हैं। इनके साथ किले में मारपीट हुई थी। मामले में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने 28 जनवरी को सभासद सूर्या सोनकर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तिरंगे के अपमान समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। घटना के बाद पुलिस पर सभासद को संरक्षण देने के आरोप भी लगे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों को पता चला कि बिंदकी कोतवाली में तैनात दरोगा विधान सोनकर आरोपी सभासद के सगे बहनोई हैं। इससे आरोपी को अनुचित लाभ मिलने की बात सामने आई। इसे गंभीर मानते हुए एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। दरोगा विधान सोनकर जौनपुर जिले के निवासी हैं।
