{"_id":"63810ca8b41f5c119a41993d","slug":"crime-fatehpur-news-knp7302394158","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: जाम लगा चौकी में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: जाम लगा चौकी में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन

बहुआ। जाम लगाने के बाद पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और पुलिस कर्मियों से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बहुआ कस्बा में 23 सितंबर को सुजानपुर गांव के राजकुमार रैदास की पुत्री अनुराधा देवी (15) ट्रक की चपेट में आ गई थी। हादसे में छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया था। ट्रक खलासी को पीटकर पुलिस को सौंपा था। उसके बाद चौकी में तोड़फोड़ कर जाम लगाया था। पुलिस कर्मियों को भी पीटा था।
तत्कालीन बहुआ चौकी प्रभारी अविनाश मिश्रा की तहरीर पर दुखीराम, रोहित रैदास, सचिन रैदास, सोनू पटेल, शिव कुमार, सुजीत रैदास, अनुज रैदास, वीरन रैदास, रमेश पटेल, अंकेश रैदास को नामजद किया था। विकास पटेल, दीपू रैदास, भोला पटेल, रमेश धोबी, सुरेश, विजनेश उर्फ लोहा, सुशील पंडित, विनोद यादव और 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। विवेचक दतौली चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने मामले में विनोद यादव उर्फ राघवेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद बहुआ विजय नगर निवासी है।
धर्म परिवर्तन के मामले में वादी मधु शुक्ला के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी का 23 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में विनोद यादव समेत पांच नामजद हुए हैं। पुलिस ने इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद तेजी से विनोद की तलाश शुरू की थी।
विज्ञापन

Trending Videos
बहुआ कस्बा में 23 सितंबर को सुजानपुर गांव के राजकुमार रैदास की पुत्री अनुराधा देवी (15) ट्रक की चपेट में आ गई थी। हादसे में छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया था। ट्रक खलासी को पीटकर पुलिस को सौंपा था। उसके बाद चौकी में तोड़फोड़ कर जाम लगाया था। पुलिस कर्मियों को भी पीटा था।
तत्कालीन बहुआ चौकी प्रभारी अविनाश मिश्रा की तहरीर पर दुखीराम, रोहित रैदास, सचिन रैदास, सोनू पटेल, शिव कुमार, सुजीत रैदास, अनुज रैदास, वीरन रैदास, रमेश पटेल, अंकेश रैदास को नामजद किया था। विकास पटेल, दीपू रैदास, भोला पटेल, रमेश धोबी, सुरेश, विजनेश उर्फ लोहा, सुशील पंडित, विनोद यादव और 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। विवेचक दतौली चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने मामले में विनोद यादव उर्फ राघवेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद बहुआ विजय नगर निवासी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्म परिवर्तन के मामले में वादी मधु शुक्ला के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी का 23 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में विनोद यादव समेत पांच नामजद हुए हैं। पुलिस ने इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद तेजी से विनोद की तलाश शुरू की थी।