{"_id":"613c870742e06016f8368639","slug":"fatehpur-four-suspended-including-two-daroga-for-saving-cow-slaughter-accused-investigation-on-inspector","type":"story","status":"publish","title_hn":"फतेहपुर: गोकशी आरोपियों को बचाने में दो दरोगा समेत चार निलंबित, इंस्पेक्टर पर बैठी जांच ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहपुर: गोकशी आरोपियों को बचाने में दो दरोगा समेत चार निलंबित, इंस्पेक्टर पर बैठी जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 12 Sep 2021 12:55 AM IST
विज्ञापन
यूपी पुलिस
विज्ञापन
फतेहपुर के खखरेरू थानाक्षेत्र के पौली गांव में गोकशी के आरोपियों को बचाने में दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। वहीं, थाना प्रभारी के खिलाफ जांच बैठाई गई है। पौली गांव में गुरुवार की रात एक इमारत में गोकशी की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने हैदर को गिरफ्तार किया था और बाकी आरोपी भाग गए थे।
पुलिस ने शुक्रवार को पकड़े गए आरोपी हैदर को तमंचे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया। कुछ लोगों द्वारा की इसकी शिकायत पर एसपी ने सीओ सिटी संजय सिंह को मौके पर जांच के लिए भेजा। सीओ की रिपोर्ट पर आरोपियों को बचाने में उपनिरीक्षक समी अशरफ शेख, उपनिरीक्षक अनीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार व कांस्टेबल राजीव तिवारी को निलंबित करके उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
खखरेरू थाना प्रभारी दीपनारायण सरोज के खिलाफ जांच बैठाई गई है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया प्रकरण में एक दलाल के भी शामिल होने की बात सामने आई है। गोमांस बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जांच में प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट आई तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस ने शुक्रवार को पकड़े गए आरोपी हैदर को तमंचे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया। कुछ लोगों द्वारा की इसकी शिकायत पर एसपी ने सीओ सिटी संजय सिंह को मौके पर जांच के लिए भेजा। सीओ की रिपोर्ट पर आरोपियों को बचाने में उपनिरीक्षक समी अशरफ शेख, उपनिरीक्षक अनीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार व कांस्टेबल राजीव तिवारी को निलंबित करके उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
खखरेरू थाना प्रभारी दीपनारायण सरोज के खिलाफ जांच बैठाई गई है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया प्रकरण में एक दलाल के भी शामिल होने की बात सामने आई है। गोमांस बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जांच में प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट आई तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।