{"_id":"69235f53aa24c81fcf037e8a","slug":"woman-dies-after-consuming-poison-fir-registered-against-husband-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-144454-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: जहर खाने से महिला की मौत, पति पर एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: जहर खाने से महिला की मौत, पति पर एफआईआर दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
खागा। जहर खाने से महिला की शनिवार रात कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के भाई ने बहनोई पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के बुशहरा मजरे संवत निवासी राहुल यादव की पत्नी रूबी यादव (24) की शनिवार रात जहर खाने से हालत बिगड़ गई। परिजन उसे कानपुर स्थित एक नर्सिंग होम ले गए। यहां महिला की रात करीब एक बजे मौत हो गई।
पति ने बताया कि पत्नी से घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पर रूबी के मायके सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के निहालपुर सानी से परिजन पहुंचे और शव लेकर घर आ गए।
रूबी के भाई अमित कुमार ने खागा कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि बहनोई राहुल यादव से बहन की शादी दो साल पहले हुई थी। बहन को राहुल दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था।
आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसने जहर देकर रूबी को मार डाला है। कोतवाल आरके पटेल ने बताया कि पति के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के बुशहरा मजरे संवत निवासी राहुल यादव की पत्नी रूबी यादव (24) की शनिवार रात जहर खाने से हालत बिगड़ गई। परिजन उसे कानपुर स्थित एक नर्सिंग होम ले गए। यहां महिला की रात करीब एक बजे मौत हो गई।
पति ने बताया कि पत्नी से घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पर रूबी के मायके सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के निहालपुर सानी से परिजन पहुंचे और शव लेकर घर आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रूबी के भाई अमित कुमार ने खागा कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि बहनोई राहुल यादव से बहन की शादी दो साल पहले हुई थी। बहन को राहुल दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था।
आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसने जहर देकर रूबी को मार डाला है। कोतवाल आरके पटेल ने बताया कि पति के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।