{"_id":"69235f87db93a2094500a696","slug":"stolen-buffalo-caught-due-to-the-intelligence-of-toll-workers-son-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-144458-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: टोलकर्मी बेटे की सूझबूझ से पकड़ी गई चोरी की भैंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: टोलकर्मी बेटे की सूझबूझ से पकड़ी गई चोरी की भैंस
विज्ञापन
विज्ञापन
हसवा। थरियांव थाना क्षेत्र के मिचकी गांव में शनिवार रात दो किसानों की तीन भैंसें चोरी हो गईं। चोरी पीड़ित किसान के टोलकर्मी बेटे विकास की सतर्कता से भैंस लादकर ले जा रही लोडर को पकड़ लिया गया। भैंस और लोडर समेत चोर पुलिस के हवाले कर दिए गए हैं।
गांव निवासी दिनेश और कमला देवी के घर से रात को दिनेश की दो भैंस और कमला की एक भैंस चोरी कर लोडर में लाद दी गई। दिनेश के पुत्र विकास बड़ौरी टोल प्लाजा में तैनात हैं पिता की सूचना पाकर उसने कैमरे में फुटेज चेक किए। रात करीब तीन बजे भैंस लदी लोडर निकलते ही उन्होंने कल्यानपुर पुलिस की मदद से इसे पकड़ लिया।
कल्यानपुर पुलिस ने लोडर और भैंस हसवा चौकी पुलिस के सुपुर्द किए। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। लोडर चालक अल्लीपुर बहेरा गांव का निवासी है। दूसरा आरोपी गाजीपुर थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
गांव निवासी दिनेश और कमला देवी के घर से रात को दिनेश की दो भैंस और कमला की एक भैंस चोरी कर लोडर में लाद दी गई। दिनेश के पुत्र विकास बड़ौरी टोल प्लाजा में तैनात हैं पिता की सूचना पाकर उसने कैमरे में फुटेज चेक किए। रात करीब तीन बजे भैंस लदी लोडर निकलते ही उन्होंने कल्यानपुर पुलिस की मदद से इसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कल्यानपुर पुलिस ने लोडर और भैंस हसवा चौकी पुलिस के सुपुर्द किए। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। लोडर चालक अल्लीपुर बहेरा गांव का निवासी है। दूसरा आरोपी गाजीपुर थाना क्षेत्र का है।