{"_id":"69235f1f1b84a2ab5a0412fa","slug":"woman-thrown-out-of-house-after-giving-birth-to-daughter-fir-lodged-against-five-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-144425-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: बेटी पैदा होने पर महिला को घर से निकाला, पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: बेटी पैदा होने पर महिला को घर से निकाला, पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बिंदकी (फतेहपुर)। बेटी पैदा होने पर ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने शनिवार को पांच ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के खांडेदेवर निवासी राजू की पुत्री जाह्नवी द्विवेदी की शादी 21 मई 2023 को उन्नाव जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र के भसईचतुर गांव निवासी हिमांशु द्विवेदी के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराली दहेज में 50 हजार रुपये और बाइक की मांग करने लगे।
31 दिसंबर को महिला थाने में शिकायत की थी। चौकी में दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने सुलह कराई। इसके बाद वह ससुराल लौट गई थी। 19 जुलाई को उसने पुत्री को जन्म दिया।
इस पर सास उर्मिला, जेठ अंशुल, आशू, जेठानी श्रेया और देवर विपिन ने तीन अगस्त को उसे पीटकर बच्ची समेत घर से बाहर निकाल दिया। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। (संवाद)
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के खांडेदेवर निवासी राजू की पुत्री जाह्नवी द्विवेदी की शादी 21 मई 2023 को उन्नाव जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र के भसईचतुर गांव निवासी हिमांशु द्विवेदी के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराली दहेज में 50 हजार रुपये और बाइक की मांग करने लगे।
31 दिसंबर को महिला थाने में शिकायत की थी। चौकी में दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने सुलह कराई। इसके बाद वह ससुराल लौट गई थी। 19 जुलाई को उसने पुत्री को जन्म दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर सास उर्मिला, जेठ अंशुल, आशू, जेठानी श्रेया और देवर विपिन ने तीन अगस्त को उसे पीटकर बच्ची समेत घर से बाहर निकाल दिया। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। (संवाद)